Nojoto: Largest Storytelling Platform

देखो यार| जब मिठाई खरीदते समय तुम्हे फर्क नहीं पर

देखो यार|

जब मिठाई खरीदते समय तुम्हे फर्क नहीं परता
अगर दुकान वाले थोड़े ज्यादा मिठाई दे दे

जैसे पटाखे लेते समय नहीं सोचते कि 
पैसे कितने बरबाद हो रहे है,

जैसे चीन के कलरफुल लाइटों के लिए
पैसे खर्चने में नही सोचते

वैसे ही मिट्टी के (दिए) लेते समय भी ,ये मत सोचो की वेस्ट हो जायेंगे

अगर इस वर्ष ना जल पाए और पूरे साल use के बाद भी 
बच जाए तो, शायद ये( दिए )अगले साल काम आ जाए 

पर  आपके इस बार के 100 रुपए  के इन्वेस्टमेंट से
मिलने वाली खुशियां क्या आप उस (दिए)  बेचने
वाले के घर में अगले वर्ष ला पाएंगे

इसलिए भले ना जलाए पर 50 दिए घर  जरूर लाए,
और दिए बेचने वाले को  ये अवसर 
दे की वो अपने परिवार के साथ स्वाभिमान वाली
दिवाली मनाएं🤗

©Rajan Pandey
  
happy छोटी दीवाली
#रोशिनी #दीपक #दिया  @shivik... Utkrisht Kalakaari Amita Maurya Arpita+ve soul mrunal_aradwad  mrunal_aradwad ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ sm@rt_divi_p@ndey Anamika Sharma miss isha