Find the Best दीपक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutदीपक का अर्थ है, दीपक की रोशनी अपनों का प्यार, रोशनी और दीपक की, दीपक और आरती की फिल्म, दीपक और आरती की पिक्चर,
neelu
White भजन सुनते थे बचपन में.. घर ना किसी का बसा सको तो झोपड़िया मत जला देना.. मरहम पट्टी कर ना सको तो घाव भी मत लगा देना दीपक बनकर जल ना सको तो अंधाय1रा भी मत करना पुष्प नहीं बन सकते तो फिर कांटे बनकर मत रहना.... मुबारक हो हमने कर दिखाया ©neelu #love_shayari #भजन #सुनते थे बचपन में.. घर ना किसी का बसा सको तो #झोपड़िया मत जला देना.. मरहम पट्टी कर ना सको तो घाव भी मत लगा देना #दीपक बनकर जल ना सको तो #अंधाय1रा भी मत करना
Anuradha T Gautam 6280
शरद_पूर्णिमा_पूजन🌕 आज अपने घर को #साफ रखना घर में #दीपक जलाकर रखना आज #कुबेर संग आएंगी #माता_लक्ष्मी #स्वागत के लिए तैयार रहना 🙏शरद पूर्णिमा की #शुभकामनाएं..🖊️
read moreDevesh Dixit
दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान। जीवन को रौशन करो, बने तभी पहचान।। खुश होंगे सब देख कर,तुम हो ऊर्जा वान। रौशन जग करते रहो,मत करना अभिमान।। लेकर हाथों में फिरे, देते भी सम्मान। रहे प्रकाशित दीप जब, हो मुख पर मुस्कान।। मतलब का संसार अब, दीपक को दें छोड़। कीमत इसकी कम न हो, बेशक मुख लें मोड़।। ................................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #दीपक #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान।
#दीपक #दोहे #nojotohindipoetry #nojotohindi दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान।
read moremalay_28
कोई झोंका हवा का जल रहा दीपक बुझा दे तो समझ जाना हवा का प्यार ही दीपक जलाता है हवा की इस छुअन में ज़िन्दगी है मौत भी जानों तुम्हारा तेल होगा व्यर्थ ये जीवन बताता है. ©malay_28 #दीपक
Rajan Pandey
देखो यार| जब मिठाई खरीदते समय तुम्हे फर्क नहीं परता अगर दुकान वाले थोड़े ज्यादा मिठाई दे दे जैसे पटाखे लेते समय नहीं सोचते कि पैसे कितने बरबाद हो रहे है, जैसे चीन के कलरफुल लाइटों के लिए पैसे खर्चने में नही सोचते वैसे ही मिट्टी के (दिए) लेते समय भी ,ये मत सोचो की वेस्ट हो जायेंगे अगर इस वर्ष ना जल पाए और पूरे साल use के बाद भी बच जाए तो, शायद ये( दिए )अगले साल काम आ जाए पर आपके इस बार के 100 रुपए के इन्वेस्टमेंट से मिलने वाली खुशियां क्या आप उस (दिए) बेचने वाले के घर में अगले वर्ष ला पाएंगे इसलिए भले ना जलाए पर 50 दिए घर जरूर लाए, और दिए बेचने वाले को ये अवसर दे की वो अपने परिवार के साथ स्वाभिमान वाली दिवाली मनाएं🤗 ©Rajan Pandey happy छोटी दीवाली #रोशिनी #दीपक #दिया @shivik... Utkrisht Kalakaari Amita Maurya Arpita+ve soul mrunal_aradwad mrunal_aradwad ᴩᴏᴏᴊᴀ ᴜᴅᴇꜱʜɪ sm@rt_divi_p@ndey Anamika Sharma miss isha
Amit Singhal "Aseemit"
काश कभी कोई समझ पाता एक दीपक की संवेदना, नहीं होता आसान ऐसा करना, यही है इस की वेदना। इसका एकमात्र उद्देश्य, स्वयं जलकर प्रकाश फैलाना, अपना जीवन न्यौछावर कर किसी को खुशी दे जाना। ©Amit Singhal "Aseemit" #दीपक
Devesh Dixit
दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान। जीवन को रौशन करो, बने तभी पहचान।। खुश होंगे सब देख कर,तुम हो ऊर्जा वान। रौशन जग करते रहो,मत करना अभिमान।। लेकर हाथों में फिरे, देते भी सम्मान। रहे प्रकाशित दीप जब, हो मुख पर मुस्कान।। मतलब का संसार अब, दीपक को दें छोड़। कीमत इसकी कम न हो, बेशक मुख लें मोड़।। ................................................................ देवेश दीक्षित ©Devesh Dixit #दीपक #दोहे #nojotohindi दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान।
#दीपक #दोहे #nojotohindi दीपक (दोहे) जलता दीपक देख कर, मन में आता ख्याल। खुद जलकर रौशन करे, कायम करे मिसाल।। दीपक देता है हमें, सुंदर सा यह ज्ञान।
read moreShashi Bhushan Mishra
चकाचौंध दिन-रात देखकर, पैसों की बरसात देखकर, मन कचोटने लगता नाहक, दुनिया की हालात देखकर, कैसा समय चक्र बदला है, लगता है इन्साफ देखकर, आपस में लड़ रहा आदमी, बेमतलब की बात देखकर, देशभक्त कहते हैं खुद को, वोट डालते जात देखकर, बिना तरक्की प्रजातंत्र में, पछताते हैं मात देखकर, दीपक बिना अँधेरा गुंजन, घबराते अब रात देखकर, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #दीपक बिना अंधेरा#
#दीपक बिना अंधेरा#
read more