Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं ना ज़िन्दगी भर सारी लड़ाईयो में अकेली ही

White मैं ना 
ज़िन्दगी भर सारी लड़ाईयो में अकेली ही लड़ी हु
क़दम डगमगाए कई बार,फ़िर भी,मै डट कर खड़ी हु
मुझे जिंदगी ने बैर ही दिया हैं
जिसे अपना माना उसने मुझे,ग़ैर ही किया हैं
गज़ब की हैं हिम्मत अभी मुझ में बाक़ी
मदद को कभी कोई राहे न ताकी
मुझ को मिली हैं सज़ाए,बादस्तूर
कितनी खराशें बनी जैसे नासूर
मुझें हर कदम पर सबक ही मिले हैं
सबब बन सके तो,मेरे संग चलिये
ज़माना बदलता हैं
हैं,हक़ आप को भी
ज़माने की तरह कई रंग बदलिये
नही हो सकेगा मग़र आप से भी
मेरी रूह इतना समझती,तो हैं
वहीं सादगी तो हैं सरकार में भी
न जाने ये क्या ज़िद हैं
क्यों इतनी हैं दूरी
कहे मुझ से आख़िर क्या है,ज़रूरी
मुझे तो सभी राहतें बस उसी तक 
उस की न जानें चाहतें हैं,कहा पर??
मुझें फ़िर भी हासिल सुकून हैं क्योंकि
ये पहली लड़ाई नही जो लड़ी हैं
ये पगली सी लड़की
अकेली खड़ी हैं,अकेली लड़ी हैं
ये तन्हा चली हैं,ये तन्हा बढ़ी हैं 
हैं अब ज़िन्दगी से कहा मोह कोई,एक उसका ख़्याल हैं भरमाता,मुझ को..
न जाने अभी क्या कराने की साज़िश
ले कर ये सांसे चल तो रही हैं
ये दूरी मुझे आख़िर खल तो रही हैं
उम्मीदे मग़र बाक़ी कोई नहीं हैं
ये सांसों के चलने तक चल तो रही हैं....

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_quotes  positive life quotes life quotes in hindi reality life quotes in hindi
White मैं ना 
ज़िन्दगी भर सारी लड़ाईयो में अकेली ही लड़ी हु
क़दम डगमगाए कई बार,फ़िर भी,मै डट कर खड़ी हु
मुझे जिंदगी ने बैर ही दिया हैं
जिसे अपना माना उसने मुझे,ग़ैर ही किया हैं
गज़ब की हैं हिम्मत अभी मुझ में बाक़ी
मदद को कभी कोई राहे न ताकी
मुझ को मिली हैं सज़ाए,बादस्तूर
कितनी खराशें बनी जैसे नासूर
मुझें हर कदम पर सबक ही मिले हैं
सबब बन सके तो,मेरे संग चलिये
ज़माना बदलता हैं
हैं,हक़ आप को भी
ज़माने की तरह कई रंग बदलिये
नही हो सकेगा मग़र आप से भी
मेरी रूह इतना समझती,तो हैं
वहीं सादगी तो हैं सरकार में भी
न जाने ये क्या ज़िद हैं
क्यों इतनी हैं दूरी
कहे मुझ से आख़िर क्या है,ज़रूरी
मुझे तो सभी राहतें बस उसी तक 
उस की न जानें चाहतें हैं,कहा पर??
मुझें फ़िर भी हासिल सुकून हैं क्योंकि
ये पहली लड़ाई नही जो लड़ी हैं
ये पगली सी लड़की
अकेली खड़ी हैं,अकेली लड़ी हैं
ये तन्हा चली हैं,ये तन्हा बढ़ी हैं 
हैं अब ज़िन्दगी से कहा मोह कोई,एक उसका ख़्याल हैं भरमाता,मुझ को..
न जाने अभी क्या कराने की साज़िश
ले कर ये सांसे चल तो रही हैं
ये दूरी मुझे आख़िर खल तो रही हैं
उम्मीदे मग़र बाक़ी कोई नहीं हैं
ये सांसों के चलने तक चल तो रही हैं....

©ashita pandey  बेबाक़ #sad_quotes  positive life quotes life quotes in hindi reality life quotes in hindi