Nojoto: Largest Storytelling Platform

दूर का ढोल चांद सितारा लगता है इस भागदौड़ में हर

दूर का ढोल  चांद सितारा लगता है 
इस भागदौड़ में हर कोई  बेचारा लगता है

तंग गलियां ये  बिखरी दमघोंट फिजाएं 
ये अजनबी शहर राम मुझे खसारा लगता है

महफिल ये नजारे ये चकाचौंध  है झूठी 
हर सूरत क्रीम-पाउडर से निखारा लगता है 

लहरों की थपेड़े  अपना काम कर गई
मेरा सबकुछ  यहां कोना- किनारा लगता है

इस भीड़ में है अजीब तन्हाइयों का आलम 
हर शक्स यहां हालात का मारा लगता है

किस से कहे हाले दिल ये बंजारा कवि
मुश्किल अपना यहां  गुजारा लगता है

🖊️....*राणा रामशंकर सिंह*  उर्फ बंजारा कवि #LostInCrowd
दूर का ढोल  चांद सितारा लगता है 
इस भागदौड़ में हर कोई  बेचारा लगता है

तंग गलियां ये  बिखरी दमघोंट फिजाएं 
ये अजनबी शहर राम मुझे खसारा लगता है

महफिल ये नजारे ये चकाचौंध  है झूठी 
हर सूरत क्रीम-पाउडर से निखारा लगता है 

लहरों की थपेड़े  अपना काम कर गई
मेरा सबकुछ  यहां कोना- किनारा लगता है

इस भीड़ में है अजीब तन्हाइयों का आलम 
हर शक्स यहां हालात का मारा लगता है

किस से कहे हाले दिल ये बंजारा कवि
मुश्किल अपना यहां  गुजारा लगता है

🖊️....*राणा रामशंकर सिंह*  उर्फ बंजारा कवि #LostInCrowd
ramshankar0435

Ram Shankar

New Creator