Nojoto: Largest Storytelling Platform

मज़बूत आदमी की एक पहचान है कि वो अपने लिए फैसले खुद

मज़बूत आदमी की एक पहचान है
कि वो अपने लिए फैसले
खुद करता है।
  
अपने कर्तव्य का वो निर्धारण करेगा
और एकबार उसने अपना
कर्तव्य समझ लिया,
  
उसके बाद सुख आए
या दुख आए,
वो कहेगा हट!
इन छोटी चीज़ों में
हम नहीं पड़ते।

 Acharya Prashant

©कुमार रंजीत (मनीषी)
  #strongman 
#AcharyaPrashant 
#KumarRanjeet  Uday kumar A D Kiran सनातनी (वीर) OSHO Followers Aawesh Khan