Nojoto: Largest Storytelling Platform

चोली दामन जैसा साथ है इन आंसुओं और रिश्तों का ख़

चोली दामन  जैसा साथ  है
इन आंसुओं और रिश्तों का
ख़ुशी  मिले  तो  भी  आंसू
ग़म मिले फ़िर भी  है आंसू
आंसू  कमज़ोरी  भी है  तो
निशानी  भी  है  इंसान की
खारे पानी का  यह कुंड  है
रिश्तों में  गर्माहट  लाता  है
आंखों  में  नमी  ज़रूर  हो
खारे पानी की  कमी ना हो
आंसू कम हो या ज़्यादा हो
बशर्ते  मगरमच्छ के ना हो

©अदनासा-
  #हिंदी #आंसू #रिश्ते #Aansu #मगरमच्छ #आंखें #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा