Find the Best Aansu Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutaansu bhari love shayari, aansu shayari in hindi for girlfriend, shayari on aansu in hindi, quotes on aansu in hindi, aansu shayari two line in hindi,
Malwinder kaur Mmmmalwinder
White मत झलका आँसु फरक पड़ता नहीं किसी को भीगती हुई आँखो से सकुन मिल जाता किसी को... हर बात पर आँसु दिखाना छोड़ दिया जिसे परवाह नहीं उसे समझाना छोड़ दिया आँखो से झलक जाते आँसु उसे बाहने की वजह को छोड़ दिया जो किसी कि रूठ जाने से झलकते थे आँसु उनको मनाना ही छोड़ दिया... ©Malwinder kaur Mmmmalwinder #Couple #aansu #Mmmmalwinder💞
Ash Jain
White जब आप रोना चाहे,चिल्लाना चाहे मगर आँखों में फिर भी आंसू ना आये तो समझ जाना की तुम पहले से मरे हुए हो बस जिम्मेदारियों को निभाने का एक पुतला तुम्हारी पहचान लिए खड़ा है और कुछ भी नहीं ©Ash Jain #GoodNight #rona #mare #aansu #aankho #Putla शायरी हिंदी 'दर्द भरी शायरी'
Nirankar Trivedi
आंसुओं का तस्वीर में होना सबको समझ आता है, मगर आंख का आंसू हर किसी को समझ नहीं आता है। ©Nirankar Trivedi आंसुओं का तस्वीर में होना सबको समझ आता है, मगर आंख का आंसू हर किसी को समझ नहीं आता है। #Aansu sad shayari in hindi sad shayari shayari on life
आंसुओं का तस्वीर में होना सबको समझ आता है, मगर आंख का आंसू हर किसी को समझ नहीं आता है। #Aansu sad shayari in hindi sad shayari shayari on life
read moreMansha Sharma
🍁मन के भाव 🍁 अंजाम भारत एक देश है ऐसा जहां जन्म लेने को तरसते देव सत्य के लिए हुआ महाभारत युद्ध यही पैदा हुए रामकृष्ण बुद्ध सतयुग में हुआ सीता का हरण द्रोपती का चीर हरण नारी पर अत्याचार कर महाबली रावण कसं का हुआ का मरण एक नारी के अत्याचार पर महाभारत को दिया अंजाम सत्य के लिए राम का हुआ अवतार आज भी नारी पर हो रहे अत्याचार मंदिरों में दुर्गा मूर्ति तोड़ रहे गली कूचों मे बलात्कार कर अर्थ मरा छोड़ रहे क्यों नहीं तुम राम कृष्ण जैसे बन जाते क्यों तुम कायर कहलाते मनशा मन मे ठानो खुद को पहचानो तुम भी नहीं किसी से कम दुनिया को दिखलाओ तुममे भी है दम नारी पर हाथ उठाने वालो को दो ऐसा अंजाम न कर सके दोबारा ऐसा काम कायर नहीं वीर कहलाओ दुनिया मे हो तुम्हारा नाम वरना यूंही नारी की आंखों से बहता रहे नीर नारी ही सहेगी हर पीर नारी कब तक रखे धीर #स्वरचित_सुरमन_✍️ 23/10/21 ©Mansha Sharma #मन के भाव #सांवरे की मनशा #सुरमन_✍️ #अजांम #Aansu #nojato
Sh@kila Niy@z
सुनो ना पापा .... आप अच्छे हैं लेकिन आप वैसे क्यूॅं नहीं थे जैसे बहुत अच्छे पापा होते हैं?? जो ख़ुशी से उठाते हैं हर ज़िम्मेदारी अपने बच्चों की न कि हर ज़िम्मेदारी उनकी माॅं पर छोड़ कर ख़ुद हर ज़िम्मेदारी से आज़ाद रहते हैं । जो ख़ुद भी परवरिश करते हैं अपने बच्चों की, न कि परवरिश का ज़िम्मा भी सिर्फ़ माॅं पर ही सौंप देते हैं। जो बच्चों की बीमारी में ख़ुद भी जागते हैं, न की बस अपनी ही दुनिया में मश्गूल रहते हैं । जो बस पैसा ही नहीं खर्च करते अपने बच्चों के लिए, बल्कि उनके लिए अपना वक्त़ भी खर्च करते हैं। जितना अहम ख़ुद को समझते हैं उतनी ही अहमियत अपने बच्चों की माॅं को भी देते हैं । सुनो ना पापा .... आप बहुत अच्छे हैं लेकिन वैसे क्यूॅं नहीं थे जैसे बहुत अच्छे पापा होते हैं?? ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #yaadein_puraani #Aansu #nojotohindi #Quotes #16june
Aman Singh
जुल्म के सारे हुनर हम पर यूँ आजमाये गये, जुल्म भी सहा हमने.. और जालिम भी कहलाये गये mehwi..😊😊😊 ©Aman Singh #Aansu
Sh@kila Niy@z
White क्यूॅं रोज़ ही ऑंखें नम हो उसकी मेरी वजह से क्यूॅं अपनी बातों से रोज़ ही उसे नाराज़ करूॅं ?? इस से तो बेहतर है कि दूर कर दूॅं उसे ख़ुद से ... बहुत मुश्किल है मेरे लिए लेकिन ... इस से बढ़ कर उसके लिए मैं और क्या करूॅं ?? #bas yunhi ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Aansu #Narazgi #doori #nojotohindi #Quotes #14June
#basekkhayaal #basyunhi #Aansu #Narazgi #doori #nojotohindi #Quotes #14June
read moreManoj Kumar
आंसुओं को मेरे बह लेने दे मुझे दर्द-ए-दिल सह लेने दे कल तक तो मैं खामोश ही था मुझे आप बीती आज कह लेने दे चाहे जो कुछ हो हश्र मेरा तेरे दिल में मुझे रह लेने दे ©Manoj Kumar #Aansu #SAD #Love #Trending #thought #Shayari #you #me #alone #New vaishali chaudhary Reena Lawaniya Ritisha Jain Khushboo Kumari swetu