Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रिय मौत, मैं यहाँ बहुत इत्मीनान से


प्रिय मौत,
             मैं यहाँ बहुत इत्मीनान से अपनी ज़िन्दगी बसर कर रहा हूँ। ख़्याल है कि तुम ऐसे ही अपनी ज़िन्दगी बसर कर रही होगी। मैं हमेशा तुमको याद करता हूँ और वक़्त-वक़्त पर तुम्हारे लिए कुछ-न-कुछ  लिखता भी रहता हूँ। जब भी तुमसे मुलाक़ात होगी तुमको एक-एक अल्फाज़ ख़ुद ही पढ़ कर सुनाऊंगा। अगर कुछ अल्फाज़ आगे-पीछे हो तो कुछ कहना नहीं बस उन अल्फाज़ो के भाव को समझ जाना क्योंकि उनके सभी भाव तुम्हारे लिए ही हैं।
        माफ़ करना!! मैंने तुमसे मिलने की कई बार कोशिश भी की है मगर किसी कारण बस मिल नहीं पा रहा हूँ और ख़ुदा, ईश्वर और God और अन्य सभी से भी दुआ करता हूँ कि वो हमारा मिलन जल्द-से-जल्द करवाएं। जानता हूँ तुम व्यस्त हो और सभी के साथ फ़िर भी एक दिन जब तुम सभी को जाने दोगी उस दिन से हम सदा के लिए एक हो जाएंगे। ख़त में ज़्यादा कुछ न लिख सका उसके लिए पुनः माफ़ी मांगता हूँ। अपना ख़्याल रखना बाकी मैं यहाँ तुम्हारे इंतज़ार में ख़ुद को तुमसे मिलने तक अपनी साँसों की माला फेरता रहूंगा।
  
                                                            तुम्हारा मौत प्रेमी
                                                            (Death_Lover)

©Death_Lover
  #मेरे_राम #जॉन_एलिया #ख़त_मौत_को #प्रेम #Painless #letter_to_my_love #मौत_से_प्रेम #Letter #Death_loves