Find the Best जॉन_एलिया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutजौन एलिया की शायरी, एलिया की कहानी, जॉन सीना की फाइट, नहीं तो जॉन एलिया, मैं जो हूँ जॉन एलिया हूँ जनाब,
'मनु' poetry -ek-khayaal
#जॉन_एलिया #jaunelia #नया #एक #रिश्ता ... #SorrowFeelings
read moreDeath_Lover
खुदाहफीज़ ए हमसफ़र मिलेंगे फिर किसी मोड़ पर किसी और जहां में, किन्ही औऱ अलग हालातों में किन्ही औऱ ज़िन्दा ख़्वाहिशों के साथ, कुछ पलों को संजोने के लिए, कुछ पल साथ बिताने के लिए, बस इतना यक़ीन रखना ए ज़िन्दगी हम मिलेंगे ज़रूर, कभी ख़ुद में तो कभी ख़ुदा(तुम) में फ़ना होने तक, निःसंकोच हम मिलेंगे ज़रूर... ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #आख़िरी_सलाम #मौत_का_आख़िरी_खत #Good_Bye #Today_Thought #Bye_2022
Death_Lover
प्रिय मौत, मैं यहाँ बहुत इत्मीनान से अपनी ज़िन्दगी बसर कर रहा हूँ। ख़्याल है कि तुम ऐसे ही अपनी ज़िन्दगी बसर कर रही होगी। मैं हमेशा तुमको याद करता हूँ और वक़्त-वक़्त पर तुम्हारे लिए कुछ-न-कुछ लिखता भी रहता हूँ। जब भी तुमसे मुलाक़ात होगी तुमको एक-एक अल्फाज़ ख़ुद ही पढ़ कर सुनाऊंगा। अगर कुछ अल्फाज़ आगे-पीछे हो तो कुछ कहना नहीं बस उन अल्फाज़ो के भाव को समझ जाना क्योंकि उनके सभी भाव तुम्हारे लिए ही हैं। माफ़ करना!! मैंने तुमसे मिलने की कई बार कोशिश भी की है मगर किसी कारण बस मिल नहीं पा रहा हूँ और ख़ुदा, ईश्वर और God और अन्य सभी से भी दुआ करता हूँ कि वो हमारा मिलन जल्द-से-जल्द करवाएं। जानता हूँ तुम व्यस्त हो और सभी के साथ फ़िर भी एक दिन जब तुम सभी को जाने दोगी उस दिन से हम सदा के लिए एक हो जाएंगे। ख़त में ज़्यादा कुछ न लिख सका उसके लिए पुनः माफ़ी मांगता हूँ। अपना ख़्याल रखना बाकी मैं यहाँ तुम्हारे इंतज़ार में ख़ुद को तुमसे मिलने तक अपनी साँसों की माला फेरता रहूंगा। तुम्हारा मौत प्रेमी (Death_Lover) ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #ख़त_मौत_को #प्रेम #Painless #letter_to_my_love #मौत_से_प्रेम #Letter #Death_loves
Death_Lover
"जानी" देखते हो कितने बेसुध हैं दुनियाँ में सभी, मैं मौत के लिए तरसता हूँ और ये हैं कि ठहाके लगाते हैं अरे "जानी" सुनते हो, ये मुझे मौत क्यों नहीं आती हैं अब दिन-रात इसको मनाने के लिए आख़िर मैं औऱ क्या-क्या करू "जानी" मैंने सुना है हरपल ख़ुदा को याद रखने से ख़ुदा भी तुम्हें एक दिन याद कर लेता है, तो आख़िर मुझे ये बताओ ये ख़ुदा मुझे एक बार ही याद क्यों नहीं कर लेता है॥ ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #मौत #ख़ुदा #इश्क़ #love #Painless_Death #मौत_की_महफ़िल
#मेरे_राम #जॉन_एलिया #मौत #ख़ुदा #इश्क़ love #Painless_Death #मौत_की_महफ़िल
read moreDeath_Lover
ज़िन्दगी से ज़िन्दगानी लिखी गई है, मौत से इश्क़ की कहानी लिखी गई है जो न हो ख़त्म किसी भी जन्म में, हमारे जीवन के हर हिस्से में बस हादसों की रवानी लिखी गई ज़िन्दगी से बस यूँ ही गुज़रती हुई ज़िन्दगानी लिखी गई… ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #मौत #प्रेम #ज़िन्दगी #Death #Life #Short_Poetry
#मेरे_राम #जॉन_एलिया #मौत #प्रेम #ज़िन्दगी #Death Life #short_poetry
read moreDeath_Lover
आज़ाद परिन्दों के कहाँ आशियाने हुए हैं इस जहां में उनके ही सबसे ज़्यादा फ़साने हुए हैं, कोई अगर पूछ भी ले हाल-ए-ज़मीर उनका "साहब" न उनके आसमान और न ज़मीन पर ठिकाने हुए हैं॥ आज़ाद परिन्दों के यहाँ कहाँ आशियाने हुए हैं... ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #अध्यात्म #आज़ाद_परिंदे #आज़ाद_विचार #Life #Love #Today_Quotes #Message_of_nature #Motivation
#मेरे_राम #जॉन_एलिया #अध्यात्म #आज़ाद_परिंदे #आज़ाद_विचार Life Love #today_quotes #Message_of_nature #Motivation
read moreDeath_Lover
यहाँ आख़िर कितनों का साथ है, न कहीं नज़र आते अपने साए हैं मौत क्या बुलाएगी हमें "जाने जाना" हम ख़ुद मौत के पास चल कर आए हैं॥ "जाना" सुना होगा हम नशे में भी जिए, क्या कभी सोचा भी तुमने कि हम आख़िर क्या पिए माफ़ करना वक़्त ही कहाँ है तुमपर हमको लेकर सोचने का, आख़िर तुम भी इसी समाज के गंदे नशे में ही हरदम जो हो जिए॥ अब बताओ "जाना" कौन किस नशे में कैसा है?? ©Death_Lover #मेरे_राम #जॉन_एलिया #हिमांश #शायरी #नाश #समाज_की_हकीकत #Death_Lover #Painless
Death_Lover
एक तेरा जो भी ख्याल मुझसे बात करता है, बात के सहारे वो न जाने कितने सवालात करता है मैं होना चाहता हूँ रुख़सत उन सभी ख्यालों से, जो हरदम न जाने किसकी किससे और कितनी बात करता है॥ एक तेरा ही तो ख्याल है जो मुझसे बात करता है... सुनो "जाने जाना" अब किसको जाना कहती हो, जिसको था जाना क्या तुम उसी को "जाने जाना" कहती हो॥ "हिमांश" जिसको था जाना वो "जाने जाना" हो गए, अब तुम ही ज़रा बताओ न कि तुम आख़िर में कहाँ खो गए॥ ©Himanshu Tomar #मेरे_राम #जॉन_एलिया #हिमांश #शायरी #प्रेम #Death_Lover #jaun_elia #himansh #love #life
#मेरे_राम #जॉन_एलिया #हिमांश #शायरी #प्रेम #Death_Lover #jaun_elia #Himansh love life
read more