Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू बहती नदी सी मैं पुल सा ठहर जाऊंगा, जब भी तुम हो

तू बहती नदी सी मैं पुल सा ठहर जाऊंगा,
जब भी तुम हो जाओ फिर से तन्हां लौट
आना मैं उसी मोड़ पर खड़ा पाऊंगा |
तू ना घबरा मैं किसी को कुछ ना बताऊंगा,
छुपा कर आँसू अपने सदा मुस्कराऊंगा |
तेरी तस्वीर देख कर जैसे आज भी बीत ते
है दिन मेरे यूं ही सारी उम्र बिताऊंगा,
रातों को जब भी सतायेगी याद तेरी तो
तन्हाई में आँसू बहाऊंगा |
तेरे एक दीदार को इस कदर तरसा हूँ
मैं ता उम्र,
जब भी रुकस्ती होगी इस जहाँ से मेरी
देख लेना खुली आँखे लेकर जाऊंगा  |
जब भी तुम हो जाओ फिर से तन्हां लौट
 आना मैं उसी मोड़ पर खड़ा पाऊंगा,
बना कर फिर से खुद को जोकर
तुम्हें फिर से हसाऊंगा |
good bye everyone
28/01/2024

©Suresh Gulia
  #goodbye  Astha Raj Dhiren  NIKHAT (दर्द  मेरे अपने है ) Kirti Pandey vineetapanchal अदनासा- motivated zone  # musical life ( srivastava ) Poonam Sethi Ji Neel poonam atrey  Praveen Jain "पल्लव" Priya Poet.sonam Mahi Anupma aggarwal  बादल सिंह 'कलमगार' Beena Kumari Dayal "दीप, Goswami.. Priya Godiyal  meri_diary(R*)  Sunita Pathania (official) Mamta Verma Sanjeeta Yadav Jyoti Khatkar दीपा साहू "प्रकृति"