Nojoto: Largest Storytelling Platform

पूर्णिमा चाँद वर्धित स्वरूप में मस्त है कभी अमावस

पूर्णिमा चाँद वर्धित स्वरूप में मस्त है 
कभी अमावस्या में रोशनी जैसे अस्त है..

खुशी हो या गम चाँद चाँदनी नही त्यागे
'चाँद' निरन्तर निजस्वरूप नित्य व्यस्त है..

किरदार का इंतजार सितारे भी करते
सुगति से ही जीवन-चक्र सकल मस्त है..

सबका 'पथ' और 'स्वगति' भिन्न-भिन्न
मन पठन-पाठन निजकर्म में अलमस्त है..

कुछ इस 'चाँद' से ही सीख लो अनिल!
सुख-दुख में समदृष्टि-संतोष ही मदमस्त है..

©Anil Ray 💖💝💖✨शुक्रिया अदा चाँद✨💖💝💖

बेशक चाँद तुझ तक हाथ नही जाते अनिल के
परन्तु मेरी नज़रों में अपलक कैद है हसीं नज़ारा..

हे चाँद तेरी चाँदनी से सीखा है मैंने पाक इश्क़ 
मेरे चाँद के बाद तू भी चाँद मुझे रहा बेहद ही प्यारा..
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator

💖💝💖✨शुक्रिया अदा चाँद✨💖💝💖 बेशक चाँद तुझ तक हाथ नही जाते अनिल के परन्तु मेरी नज़रों में अपलक कैद है हसीं नज़ारा.. हे चाँद तेरी चाँदनी से सीखा है मैंने पाक इश्क़ मेरे चाँद के बाद तू भी चाँद मुझे रहा बेहद ही प्यारा.. #Moon #Thanks #chaand #Chaahat #mymoon #nojotohindipoetry #CrescentMoon #Anil_Kalam #Anil_Ray

1,089 Views