Nojoto: Largest Storytelling Platform

पुराने फसाने याद आते हैँ लेकिन रुला भी जाते हैँ

पुराने फसाने  याद  आते हैँ लेकिन रुला  भी जाते हैँ
ज़माना  लौटता तो है  पर  लम्हे ठहर जाते हैँ

उस पंछी की उड़ान देखो  उसे कहाँ ले आई है
जगह तो नई है पर आशियाने पुराने  याद  आते  हैँ

आज  हम  टूट  कर बहुत दिनोबादगले लग रहे है
अब हम दोनों को  वो  पुराने   दिन फिर से याद  आते हैँ

क्या हुआ उन नेकियों का ज़ो गुनाहो क़े नगर मे  पल रही थीं
कदाचित इसीलिए वहा क़े बाशिंदे गमज़दा  दिखते  है

उदासी है कि मेरे मुक्कुदर  से कभी बाहर जा नहीं  रही
आँख  मे  आँसू  कई बार इसिलए  ऑकर चहरा   भिगोदेते हैँ

©Parasram Arora पुराने फसाने......
पुराने फसाने  याद  आते हैँ लेकिन रुला  भी जाते हैँ
ज़माना  लौटता तो है  पर  लम्हे ठहर जाते हैँ

उस पंछी की उड़ान देखो  उसे कहाँ ले आई है
जगह तो नई है पर आशियाने पुराने  याद  आते  हैँ

आज  हम  टूट  कर बहुत दिनोबादगले लग रहे है
अब हम दोनों को  वो  पुराने   दिन फिर से याद  आते हैँ

क्या हुआ उन नेकियों का ज़ो गुनाहो क़े नगर मे  पल रही थीं
कदाचित इसीलिए वहा क़े बाशिंदे गमज़दा  दिखते  है

उदासी है कि मेरे मुक्कुदर  से कभी बाहर जा नहीं  रही
आँख  मे  आँसू  कई बार इसिलए  ऑकर चहरा   भिगोदेते हैँ

©Parasram Arora पुराने फसाने......