Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहने की करामाती करतब क़लम की कभी हमारा यह मन बड़


कहने की करामाती करतब क़लम की

कभी हमारा यह मन बड़े मन से 
कुछ नही कहने की ठानता है😌
कभी-कभी लगता है आज तो मैं
सबकुछ कहकर ही दम लूंगा😎
और कभी लगता है जैसे वाह भाई 
वाह क्या बात कह दी है आपने🤗
यह भी तो एक सच है मेरे यारा
तूने आख़िर यह क्या कह दिया😥
कह तो दिया फ़िर ये कहना की
कहना तो नही चाहिए मगर🤨
तीर कमान से बात जुबान से
चल गई तो चल गई तो क्या😠
अब तो कह दिया अब और क्या है
कहने को बाकी तेरी और रज़ा😔
कहना है तो सुनने की आदत डालो
सुनोगे तो कहने में है मज़ा😇

©अदनासा-
  #हिंदी #क़लम #करतब #कहना #कला #मन #सुनना #Instagram #Facebook #अदनासा