Find the Best कहना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutलोगों का काम है कहना शायरी, मुझे कुछ कहना है, तेरा कुछ कहना है कोका, कहना है क्या, इतना सा है कहना,
Anuj Ray
कहना मुश्किल है ज़रा " कहना मुश्किल है ज़रा, ऐ सितम हमारे साथ वक्त ने किया यह क़िस्मत ने। हम तो आज भी भरोसा करते हैं उसकी मोहब्बत पे,फिर क्यों दगा किया इंसानी फितरत ने। ©Anuj Ray #कहना मुश्किल है ज़रा "
#कहना मुश्किल है ज़रा "
read morePrincess Pinki
Life Like कहना तो पल दो पल का है ,, कुछ न कहने में अरसा लगता है...!!❤️🌻 ©Princess Pinki #Lifelike #कहना तो पल दो पल का है ,, कुछ न कहने में अरसा लगता है...!!❤️🌻
अदनासा-
कहने की करामाती करतब क़लम की कभी हमारा यह मन बड़े मन से कुछ नही कहने की ठानता है😌 कभी-कभी लगता है आज तो मैं सबकुछ कहकर ही दम लूंगा😎 और कभी लगता है जैसे वाह भाई वाह क्या बात कह दी है आपने🤗 यह भी तो एक सच है मेरे यारा तूने आख़िर यह क्या कह दिया😥 कह तो दिया फ़िर ये कहना की कहना तो नही चाहिए मगर🤨 तीर कमान से बात जुबान से चल गई तो चल गई तो क्या😠 अब तो कह दिया अब और क्या है कहने को बाकी तेरी और रज़ा😔 कहना है तो सुनने की आदत डालो सुनोगे तो कहने में है मज़ा😇 ©अदनासा- #हिंदी #क़लम #करतब #कहना #कला #मन #सुनना #Instagram #Facebook #अदनासा
अदनासा-
तुम्हारी चंद बातों में मैंने जिंदगी ढूंढ ली है तुम अपनी होंठों पर मुझे बातों में कहना ©अदनासा- #हिंदी #तुम #मुझे #बातों #ढूंढ #ज़िन्दगी #कहना #Instagram #Facebook #अदनासा
Shubham Bhardwaj
सच कहना आता नही, झूठ कह दिन रात। दुनिया कैसी बाबरी, सच झूठ समझ न पाये।। ©Shubham Bhardwaj #GoldenHour #सच #कहना #आता #नही #झूठ #कह #दिन #रात
Mansoon
आंखों से कह दिया वो जो ज़ुबां कभी कहना पाई क्या सुन लिया उसने जो खामोशि छुपा भी ना पाई ©Mansoon #WoRasta #आँखें #जुबान #कहना #first_quote
#WoRasta #आँखें #जुबान #कहना #first_quote
read moreShubham Bhardwaj
दर्दोग़म हमको सहना आता है। मोहब्बत के साये में रहना आता है।। बेवफाओं के माथे पर कुछ लिखा नही होता। फिर भी बेवफा को,बेवफा कहना आता है।। ©Shubham Bhardwaj #दर्द #ओ #ग़म #सहना #आता #हैं #बेवफा #कहना
Vicky Tiwari
#कहना तो #बहुत_कुछ_है #गुनहगार_बतौर_शामिल_एहसास #लंबे_अरसे_बाद_मिलें_चंद_अल्फाज #दोहरीमानसिकता #पुरूष_प्रधान_मानसिकता #बदलेगा या #नही उक्त विचार निजी अनुभव है,
read moreBalwant Mehta
बस इतना है तà¥à¤®à¤¸à¥‡ कहना कहना ना आया कभी तुमसे मन की बात समय पर किसी ने भी समझा नही यही जीवनभर खलता रहा। ©Balwant Mehta #कहना #मन_की_बात #अफसोस सोस
#कहना #मन_की_बात #अफसोस सोस
read moreShubham Bhardwaj
कुछ भी कह न सका। दर्दोग़म तन्हाई में, बेवफा सह न सका। ©Shubham Bhardwaj #मैंने #कुछ #कहना #चाहता #पर #सका #दर्दोग़म