Nojoto: Largest Storytelling Platform

कमबख्त रिलेशन अब नौकरी हो गये बेहतरीन ऑफर मिला त

कमबख्त रिलेशन अब नौकरी हो गये

बेहतरीन ऑफर  मिला तो बदल गये।

बेहद ज़ालिम वह नसीबे-कलम वाला

कैसे भाग्य में सुख लिखना भूल गये।

यें धन-दौलत कभी साथ नही जायेगा

पैसा-ए-जिंदगी..अहमियत भूल गये।

जिंदगी ग़रीब है एक सस्ता सौदा करें

अब मौत दो! तेरी साँसों से थक गये।

©Anil Ray
  🌸 इंसानियत मरी है महज़ इंसा जिंदा यहाँ 🌸

अरे रोटी! शायद अब आप भी अमीर हो गयी है
तुमको को भी अब गरीब मुँह से बदबू आती है।

मैं भागता रहता तुम्हारे पीछे तुम देखती भी नही
न इंसानियत भूखे बच्चों को अनदेखा करती है।
anilray3605

Anil Ray

Bronze Star
Growing Creator

🌸 इंसानियत मरी है महज़ इंसा जिंदा यहाँ 🌸 अरे रोटी! शायद अब आप भी अमीर हो गयी है तुमको को भी अब गरीब मुँह से बदबू आती है। मैं भागता रहता तुम्हारे पीछे तुम देखती भी नही न इंसानियत भूखे बच्चों को अनदेखा करती है। #HUmanity #कविता #nojotohindi #dirtypolitics #Darad #NojotoHindiEmotional #Anil_Kalam #Anil_Ray #hungrychildren #sorestomach

5,871 Views