Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़्वाबों की दुनिया में ज़्यादा देर तक रह नहीं पात

ख़्वाबों की दुनिया में ज़्यादा देर तक 
रह नहीं पाती हूॅं मैं।
हक़ीक़त पसंद इंसान हूॅं,
इसलिए हक़ीक़त ही बोल देती हूॅं मैं।
 
इस सफ़र की मंज़िल क्या होगी ,
ये ख़ुद भी नहीं जानती हूॅं मैं।
लेकिन जितना भी हो सफ़र साथ-साथ में
वो ख़ूबसूरत और यादगार रहे बस इतना ही चाहती हूॅं मैं।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#safar  #manzil 
#Haqiqat 
#nojotohindi 
#Quotes  
#chaandsifarish 
#28Feb