Nojoto: Largest Storytelling Platform

White शीर्षक - तारीफ तेरी और, क्या हम करें -------

White शीर्षक - तारीफ तेरी और, क्या हम करें
-----------------------------------------------------
तारीफ तेरी और, क्या हम करें।
कैसे तुम्हारा दिल, खुश हम करें।।
तुम्हारे सिवा हमको, नहीं है पसंद और।
तारीफ तेरी और------------------।।

यूँ तो हजारों फूल, गुलशन में हैं।
रोशन चिराग यहाँ, और भी है।।
मगर इतने हसीन ये, लगते नहीं।
होता नहीं है दिल, खुश और से।।
तारीफ तेरी और-----------------।।

सूरत तुम्हारी यहाँ, माहताब सी।
रोशन हो तुम, यहाँ आफ़ताब सी।।
महकते हैं फूल, जब तुम हंसती हो।
नूर जहां में तेरे जैसा और नहीं।।
तारीफ तेरी और-------------------।।

सरुर जो, तुम्हारी नज़रों में है।
नहीं ऐसी खूबी, औरों में है।।
मेरे दिल का ख्वाब, तुम ही हो।
तुम्हारे सिवा मोहब्बत, और से नहीं।।
तारीफ तेरी और-------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #साहित्यकार
White शीर्षक - तारीफ तेरी और, क्या हम करें
-----------------------------------------------------
तारीफ तेरी और, क्या हम करें।
कैसे तुम्हारा दिल, खुश हम करें।।
तुम्हारे सिवा हमको, नहीं है पसंद और।
तारीफ तेरी और------------------।।

यूँ तो हजारों फूल, गुलशन में हैं।
रोशन चिराग यहाँ, और भी है।।
मगर इतने हसीन ये, लगते नहीं।
होता नहीं है दिल, खुश और से।।
तारीफ तेरी और-----------------।।

सूरत तुम्हारी यहाँ, माहताब सी।
रोशन हो तुम, यहाँ आफ़ताब सी।।
महकते हैं फूल, जब तुम हंसती हो।
नूर जहां में तेरे जैसा और नहीं।।
तारीफ तेरी और-------------------।।

सरुर जो, तुम्हारी नज़रों में है।
नहीं ऐसी खूबी, औरों में है।।
मेरे दिल का ख्वाब, तुम ही हो।
तुम्हारे सिवा मोहब्बत, और से नहीं।।
तारीफ तेरी और-------------------।।




शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)

©Gurudeen Verma #साहित्यकार