Nojoto: Largest Storytelling Platform

उसमें जुनून था और सच्चाई थी.. ✍️ 12th फेल IPS off

उसमें जुनून था और सच्चाई थी.. ✍️

12th फेल IPS officer.. आईपीएस मनोज शर्मा जी की संघर्ष से सफलता तक की यात्रा,जो रग रग में जुनून उगा देती है। यदि आपने ये मूवी देखी है तो मेरी ये कविता आपके लिए और यदि नही देखी है तो समय निकालकर अवश्य देख लें फिर कविता पढ़ें।🙏🏻
यदि इस मूवी को कविता में कुछ हद तक चित्रित कर दिया हो और आपके मन तक पहुंच जाए तो आपके आशीर्वाद का स्वागत है।
✍️👇
उसमें जुनून था और सच्चाई थी।
यही सबसे बड़ी उसकी अच्छाई थी।।
जेब में पैसे नही थे।
जैसे चाहिए थे हालात
वैसे नही थे।।
मगर आंखो में इक ख्वाब था।
जिसका ख्वाब भी लाजवाब था।।
संघर्ष लेकर थैले में चल पड़ा था वो।
धारणाएं बदलने निकल पड़ा था वो।।

कि शुरूवात कहीं से भी कर सकते हो।
सुविधाओं के बिना भी अफसर बन सकते हो।।
उसमें काबिलियत थी निभाने की।
उसमें काबिलियत थी कुछ कर जाने की।।
नींद का उपवास कर
वो जागता रहा।
कभी चक्की के लिए
तो कभी तरक्की के लिए
वो भागता रहा।।
तन थका मगर
मन ने थकना इनकार किया।
लेकर किताब फिर हाथों में
जो रह गई कमी वो सुधार किया।।

मदद और भरोसे का दो हाथ मिला।
दरकार थी जिस साथ की वो साथ मिला।।
पांव दो नही चार थे।
चारों संग चलने को तैयार थे।।
गर हौंसला है
 तो आसमां भी झुक जाता है।
परिश्रम की चमक देखने 
थोड़ी देर दिनकर भी रुक जाता है।।

मुश्किल है दीपक जैसा दोस्त
एक रोज हो जाना।
आसान नही है 
मुरैना का मनोज हो जाना।।
और श्रद्धा तो श्रद्धा है
बस वहीं टकराती है।
जहां मनोज जैसे जांबाज की
तकदीर लड़खड़ाती है।।

अंकिता तिवारी की ✍️से..
#अयोध्या #कवयित्री 
राष्ट्रीय कवि संगम @श्रृंगीऋषि 

कृपया अधिक से अधिक शेयर करें ताकि प्रत्येक युवा तक ये कविता पहुंच जाए 🙏🏻

@everyone #everyone 
Dr. Ruchi Chaturvedi Dr. Ruchi Chaturvedi - डॉ. रुचि चतुर्वेदी @followers @topfans #selfconfidence #victory #समय #वक्त #challenges #motivated #ipsofficer #motivational #motivationalspeaker #motivationalpoetry #trust #lifeisgood #hardwork #courage #कला #upsc #india #youth #lesson #keepgoing #nevergiveup #poems #poetry 
#सुप्रभात #energy #जुनून #परिश्रम 
मुरैना - Morena Ashutosh Rana

©Deep isq  Shayri #lover
  #snowpark