Find the Best youth Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutnational youth day is associated with, motivational poetry in hindi for youth, motivational poetry in urdu for youth, shayari on youth in hindi, summary of the poem lovely is youth by kalidasa,
Nitin Sharma NiSn
Unsplash मुस्कुराकर हर एक पल को जियो, आज में रहो जिंदा, ना कल में,ना कल को जियो। ©Nitin Sharma NiSn #lovelife #pal #kal_aaj_kal #youth #Trending #poem #Smile
sudesh tomar
#HeartfeltMessage #Trending #youth love #AuthorSudeshTomar #author www.facebook.com/authorsudeshtomar
read moreShayariWorld123
White युवा दिलों में बसती है, सपनों की अनगिनत कहानियां, उनकी आँखों में चमकती है, भविष्य की अनोखी परछाइयाँ। आज के ये सितारे, कल के हैं सूरज, दुनिया को रोशन करेंगे, अपने कर्मों से, अपने फर्ज। ©ShayariWorld123 #international_youth_day #youth #YouthOfIndia #YouthPower #YouthDay शायरी हिंदी में लव शायरी शायरी वीडियो शायरी दर्द दोस्त शायरी
#international_youth_day #youth #YouthOfIndia #YouthPower #YouthDay शायरी हिंदी में लव शायरी शायरी वीडियो शायरी दर्द दोस्त शायरी
read moreAmod Kumar Jaiswal
White किसी ने मुझे देश के लिए लिखने को कहा , अपनी देश के प्रति निष्ठा दिखलाने को कहा । अब देश के लिए मैं क्या लिखूं , सच जो देख रहा हूं वो लिखूं। कि झूठ जो दिखलाया जा रहा है वो लिखूं । लोगों की साक्षरता पर लिखूं , कि लोगों कि जागरूकता पर लिखूं । सरकारी तंत्र की नाकामी पर लिखूं , कि प्रशासन की चोरी और गद्दारी पर लिखूं । -Amod Jaiswal ©Amod Kumar Jaiswal #thought #nation #youth
Sudheer Christopher E
White Main hope of one "NATION" The main hope of a nation lies in the proper education of its "youth". #Desiderius Erasmus# ©Sudheer Christopher E #youth #nation ---- motivational thoughts on success
Vijay Vidrohi
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️ खट्टर ने हरियाणा को लाचार कर दिया पढ़ा लिखा सब युवा बेरोजगार कर दिया और 10 सालां में भर्ती पूरी एक नहीं होई अरे झूठे वादे करने का व्यापार कर लिया। 1. हरियाणा के लोग थे भोले भाले सादे रे अरे ले लिए इसने आंटा में कर झूठे वादे रे किसानों की खेती पर भी वार कर दिया अरे झूठे वादे करने का व्यापार कर लिया 2. महंगाई और भूखमरी ल्यादी हरियाणे में अरे इबकै भी यें आगे तरसो दाने दाने ने अरे सब तरयां का इसने भ्रष्टाचार कर दिया.. पढ़ा लिखा सब युवा बेरोजगार कर दिया। 3. इनके आगै पाछै ना कुछ के जाने पीर-पराई इनका मकसद करना सै बस राजनीति मेरे भाई हिंदू मुस्लिम में देश का बंटाधार कर दिया... 4. बचा लियो हरियाणे नै करां याहे अर्जी रै यें बीचेपी के देशभगत फिरै सारे फर्जी रै यो हरियाणवी बोली में गाना तैयार कर दिया... पढा लिखया सब युवा बेरोजगार कर दिया। ©Vijay Vidrohi #Haryana #Song #viral #my #Poetry #Love #poem #shayri #youth #Dil
Srinivas
किसी राष्ट्र को महानता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता, यदि उसके शिक्षित युवा समर्पित और उत्पादक हों। ©Srinivas #empowerment #youth किसी राष्ट्र को महानता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता, यदि उसके शिक्षित युवा समर्पित और उत्पादक हों।
#empowerment #youth किसी राष्ट्र को महानता हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता, यदि उसके शिक्षित युवा समर्पित और उत्पादक हों।
read moreDeep isq Shayri #lover
उसमें जुनून था और सच्चाई थी.. ✍️ 12th फेल IPS officer.. आईपीएस मनोज शर्मा जी की संघर्ष से सफलता तक की यात्रा,जो रग रग में जुनून उगा देती है। यदि आपने ये मूवी देखी है तो मेरी ये कविता आपके लिए और यदि नही देखी है तो समय निकालकर अवश्य देख लें फिर कविता पढ़ें।🙏🏻 यदि इस मूवी को कविता में कुछ हद तक चित्रित कर दिया हो और आपके मन तक पहुंच जाए तो आपके आशीर्वाद का स्वागत है। ✍️👇 उसमें जुनून था और सच्चाई थी। यही सबसे बड़ी उसकी अच्छाई थी।। जेब में पैसे नही थे। जैसे चाहिए थे हालात वैसे नही थे।। मगर आंखो में इक ख्वाब था। जिसका ख्वाब भी लाजवाब था।। संघर्ष लेकर थैले में चल पड़ा था वो। धारणाएं बदलने निकल पड़ा था वो।। कि शुरूवात कहीं से भी कर सकते हो। सुविधाओं के बिना भी अफसर बन सकते हो।। उसमें काबिलियत थी निभाने की। उसमें काबिलियत थी कुछ कर जाने की।। नींद का उपवास कर वो जागता रहा। कभी चक्की के लिए तो कभी तरक्की के लिए वो भागता रहा।। तन थका मगर मन ने थकना इनकार किया। लेकर किताब फिर हाथों में जो रह गई कमी वो सुधार किया।। मदद और भरोसे का दो हाथ मिला। दरकार थी जिस साथ की वो साथ मिला।। पांव दो नही चार थे। चारों संग चलने को तैयार थे।। गर हौंसला है तो आसमां भी झुक जाता है। परिश्रम की चमक देखने थोड़ी देर दिनकर भी रुक जाता है।। मुश्किल है दीपक जैसा दोस्त एक रोज हो जाना। आसान नही है मुरैना का मनोज हो जाना।। और श्रद्धा तो श्रद्धा है बस वहीं टकराती है। जहां मनोज जैसे जांबाज की तकदीर लड़खड़ाती है।। अंकिता तिवारी की ✍️से.. #अयोध्या #कवयित्री राष्ट्रीय कवि संगम @श्रृंगीऋषि कृपया अधिक से अधिक शेयर करें ताकि प्रत्येक युवा तक ये कविता पहुंच जाए 🙏🏻 @everyone #everyone Dr. Ruchi Chaturvedi Dr. Ruchi Chaturvedi - डॉ. रुचि चतुर्वेदी @followers @topfans #selfconfidence #victory #समय #वक्त #challenges #motivated #ipsofficer #motivational #motivationalspeaker #motivationalpoetry #trust #lifeisgood #hardwork #courage #कला #upsc #india #youth #lesson #keepgoing #nevergiveup #poems #poetry #सुप्रभात #energy #जुनून #परिश्रम मुरैना - Morena Ashutosh Rana ©Deep isq Shayri #lover #snowpark
Ashok Mangal
आजकल मिल रहा अस्सी करोड़ को पांच किलो मुफ्त राशन ! किसानों को छह हज़ार प्रतिवर्ष व झूठे आश्वासन के भाषण !! रोज़गार बिना, सर उठा के जीना, संभव ही नहीं ! कमा के खाने के सुकून सा कोई और वैभव नहीं !! कमा के बचा सकें कुछ इसके भी लगते नहीं आसार ! शिक्षा चिकित्सा में अपार खर्च की असहनीय है मार !! बचा भी ले कोई कुछ, तो बचत पर भी है अपार संकट ! पांच लाख से ज्यादा असुरक्षित है बैंक में जमा रकम !! दोस्तों, पहचान वालों को कर्ज़ देने पर है प्रतिबंध ! अर्थात सभी को भिखारी बनाने सा हुआ अनुबंध !! बुद्धिजीवियों ने भी जनजागृति से मुंह मोड़ लिया है ! कवियों ने कलम को हंसी व व्यंग के हवाले किया है !! धार्मिक गुरुओं में सच्चे कम और अपराधी ज्यादा है ! राजनीति के गलियारों से इनका मिलीभगत नाता है !! बिके पत्रकारों के लिए, ता ता थैय्या, सबसे बड़ा रुपैया ! सच्चों के प्रसारण के सर कलम खुले आम ऐलान हुआ !! जनता में हिम्मत ही न बची सवाल कर सकने की ! जद्दोजहद चल रही है गुज़ारा कर सकने की !! अपराधियों की राजनित में भरमार जन को डरा के रखती ! न्याय के मंदिर से न्याय की उम्मीद ही नहीं की जा सकती !! युवा पीढ़ी नाना प्रकार के व्यसनों में धकेली जा रही ! मोबाइल, जुआ, नशा, दिखावे में खर्चा, में धंसी जा रही !! जनप्रश्नों को हल करने की योजनाओं पे कहीं कोई बात नहीं ! रोजगार दिला सके ये आज की राजनीति की औकात नहीं !! हे राम ... - आवेश हिन्दुस्तानी 11.1.2024 ©Ashok Mangal #AaveshVaani #JanMannKiBaat #youth #unemployment
#AaveshVaani #JanMannKiBaat #youth #unemployment
read moreGurjot MDP
Winner Zonal youth festival khalsa Collage Patiala 🥇🏆 ਵਾਹਿਗੁਰੂ ਜੀ ਦੀ ਕਿਰਪਾ ਦੇ ਸਦਕਾ ❣️🙏 ਸ਼ੁਕਰ ਪਾਤਸ਼ਾਹ ❣️🙏 . . . . #youth #youthfestival #folkorchestra #Punjabi #Music #viral #gurjotmdp its.cute.girl प्राशु _* Raman Verma Sircastic Saurabh PreetKaur:SARDARNI......jiiii Umme Habiba
read more