Beautiful Moon Night हर कोई चाहता है दुनिया करे सलाम भले ही किसी के वो आए न काम लोग बाधें उसकी तारीफों के पुल हर जगह होती रहे उसकी ही गुडगान बिना परिश्रम के न मिलती यश कदम बढाए बिना न मिले मुकाम आज बाजार में खड़े हम बेख़ुद यहाँ हर चीज की है लगती दाम ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #beautifulmoon