Nojoto: Largest Storytelling Platform

कपट जिसके मन में घर कर जाए जिससे जाए लिपट गला घों

कपट

जिसके मन में घर कर जाए
जिससे जाए लिपट
गला घोंट दे नैतिकता की
कहती दुनिया कपट

सच्चाई का जानी दुश्मन
खुराफत का दोस्त है
हत्यारा विश्वास का है यह
खाता उसका गोस्त है

स्वार्थ यार उसका बचपन का
और प्रेमिका है इर्ष्या
आँखों में नफरत रहती है
होठों पर बातें मिथ्या

फैल रहा सम्राज्य जगत में
कोई रोक न पाता है
बेखुद छेद करे थाली में
जिस थाली में खाता है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #कपट
कपट

जिसके मन में घर कर जाए
जिससे जाए लिपट
गला घोंट दे नैतिकता की
कहती दुनिया कपट

सच्चाई का जानी दुश्मन
खुराफत का दोस्त है
हत्यारा विश्वास का है यह
खाता उसका गोस्त है

स्वार्थ यार उसका बचपन का
और प्रेमिका है इर्ष्या
आँखों में नफरत रहती है
होठों पर बातें मिथ्या

फैल रहा सम्राज्य जगत में
कोई रोक न पाता है
बेखुद छेद करे थाली में
जिस थाली में खाता है

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #कपट