Nojoto: Largest Storytelling Platform

कहीं गुम हो जाए इन ख़ूबसूरत वादियों में खो जाएँ, आओ

कहीं गुम हो जाए
इन ख़ूबसूरत वादियों में खो जाएँ,
आओ हम कहीं गुम हो जाएँ.
इन .खूबसूरत वादियों में खो जाए!
और कहीं गुम हो जाए!
इन' वादियों की तन्हाई म
कही छुप जाए!
जहाँ लाख गमों के बावजूद,
कोई ढूंढ न पाए!
आओ कहीं गुम हो जाए!
दुनिया के नफरतों से दूर,
जहाँ फूलों की मकहती ख़ुशबू हो!
अपने अधूरे पन के साथ,
होठो पर हल्की मुस्कान,
और चेहरे पर चमकतीं तेज़ हो,
इन वादियों की तन्हाई में,
जहाँ बादलों की हल्की बरसात हो,
झीलों की गहराईयो में
ठंडी हवाओं का स्पर्श हो'
गर्ग अभिराज ठाकुर
#

©गर्ग अभिराज ठाकुर
  #na #no #nojato #yqbaba_yqdidi #yqlove_feelings_emotions #yqfirstquote #yqfilmy #nojatoquotes #nojatohindi #nojofamily