Find the Best yqfirstquote Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos about
गर्ग अभिराज ठाकुर
प्रेम हैं अमिट कहानी दुनिया जिससे हैं अंजानी हवाएं हैं जिसकी बहुत सुहानी जिसने की उसी ने पहचानी तड़पती हैं जिसमें पूरी जिंदगानी प्रेम हैं अमिट कहानी जिसकी न कोई हैं ज़ुबानी ©गर्ग अभिराज ठाकुर #na #no #nojato #nojatohindi #nohotopoetry #yqlove_feelings_emotions #yqfirstquote #yqbaba_yqdidi #N_writes
गर्ग अभिराज ठाकुर
बे इंतहा प्यार करके भी यादों के साए में जीना अपने ग़मो को छुपाकर हँसते हुए जुदाई के दर्द को पीना बीते लम्हों को याद करके पलकें भिंगोना सुनहरी यादों को एक सूत्र में पिरोना अंधेरी रातो में आँशु बहाना दिन के उजाले में अपने ग़मो को छुपाकर लोगो के सामने मुस्कुराना यादों के साए में पल पल मरना यह जीना भी क्या जीना ©गर्ग अभिराज ठाकुर #na #no #nojato #nojatohindi #nojatoquotes #baba #yqlove_feelings_emotions #yqbaba_yqdidi #yqfirstquote #MondayMotivation
गर्ग अभिराज ठाकुर
नेत्रेभ्यः किं दृष्टवान्, . क्षणमात्रेण प्रेम्णा पतितः ©गर्ग अभिराज ठाकुर #na #no #nojohindi #nojato #nojofamily #yqlove_feelings_emotions #yqfirstquote #yqbaba_yqdidi #yqhindipoetry #yqhindishayari
गर्ग अभिराज ठाकुर
जीवनं किम् इति वदति। हृदयं सर्वं पाठयति सर्वेषां विषमतानां विरुद्धं युद्धं कुर्वन्तु वेदनाद्वारा स्मितं कुर्वन्तु एकः सुखी भवतु ©गर्ग अभिराज ठाकुर #na #no #nojohindi #nojato #nojofamily #nojomusic #yqbaba_yqdidi #yqlove_feelings_emotions #yqpoetry #yqfirstquote
गर्ग अभिराज ठाकुर
गर्ग अभिराज ठाकुर
कितना याद आता है वो बीता हुआ लम्हा वो गुजरा हुआ वक़्त जब गुजर जाता हैं कितना याद आता है जो हम थे साथ बिताए हर खूबसूरत लम्हा इश्क़ था मरहम मेरे लिए ©गर्ग अभिराज ठाकुर #na #no #nojato #nojohindi #nojotaquotes #yqbaba_yqdidi #yqfirstquote #yqlove_feelings_emotions #Ya
गर्ग अभिराज ठाकुर
बात तो कुछ भी नहीं थी हम दोनों में की वो खफ़ा हो गई देखते देखते हालात इस क़दर बिगड़े आपस में दूरियां बढ़ गईं बात तो कुछ भी नहीं थी फिर भी हालत बिगड़ गए नाम लेते लेते रिश्ते रिश्ते गिर गए दिल से हम दोनों जुदा हो गए देखते देखते ©गर्ग अभिराज ठाकुर #na #no #nojato #yqbaba_yqdidi #nojohindi #nojohindishayri #nojatoquotes #nojatoshayari #yqlove_feelings_emotions #yqfirstquote
गर्ग अभिराज ठाकुर
कहीं गुम हो जाए इन ख़ूबसूरत वादियों में खो जाएँ, आओ हम कहीं गुम हो जाएँ. इन .खूबसूरत वादियों में खो जाए! और कहीं गुम हो जाए! इन' वादियों की तन्हाई म कही छुप जाए! जहाँ लाख गमों के बावजूद, कोई ढूंढ न पाए! आओ कहीं गुम हो जाए! दुनिया के नफरतों से दूर, जहाँ फूलों की मकहती ख़ुशबू हो! अपने अधूरे पन के साथ, होठो पर हल्की मुस्कान, और चेहरे पर चमकतीं तेज़ हो, इन वादियों की तन्हाई में, जहाँ बादलों की हल्की बरसात हो, झीलों की गहराईयो में ठंडी हवाओं का स्पर्श हो' गर्ग अभिराज ठाकुर # ©गर्ग अभिराज ठाकुर #na #no #nojato #yqbaba_yqdidi #yqlove_feelings_emotions #yqfirstquote #yqfilmy #nojatoquotes #nojatohindi #nojofamily
गर्ग अभिराज ठाकुर
अलविदा ही कहना था तो 💔कह देते 💔 साथ निभाने का वादा ना करते और गमों के संग हम ये भी गम सह लेते हंसते-हंसते अश्क नयन ऐसे ना आते विदा ही कहना था तो साथ न आते इस तरह झूठे से इन सपनों में एहसास जगा कर यूं ही ना तड़पाते ©गर्ग अभिराज ठाकुर #yqbaba_yqdidi #yqfirstquote #yqlove_feelings_emotions #na #no #nojato #nojohindi #nojofamily #nojolove #smartcitymuzaffarpur
गर्ग अभिराज ठाकुर
वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की महानता कैसे करूं बयां जो मेवाड़ के कुंभलगढ़ में जन्मे शेर का जिगरा रखने वाले साडे सात फीट का योद्धा था मद जिसका था प्रचंड ना पराधीन रहना जाना न जीते जी हार माना वही अजर अमर प्रेरक महाराणा प्रताप हमारा है। सिसोदिया राजवंश में जन्मे जिसका इकबाल था बुलंद उस महाराणा की महानता कैसे करूं बया जिसके स्वर्ण अक्षरों में अंकित इतिहास शीश झुकाता है मां भारती के सच्चे पुत्र अपने मातृभूमि के दीवाने वह पुरुष नहीं युगपुरुष थे जिनके नेतृत्व का हर कोई दीवाना था जिनके जज्बे से अकबर घबराया सहमा था भारत की धरती पर जन्म वही सिरमौर हमारा है वही स्वाभिमान हमारा है ©गर्ग अभिराज ठाकुर #yqbaba_yqdidi #yqfirstquote #yqlove_feelings_emotions #nojolove #nojatoquotes #No_caption #na #no #nojato #nojatohindi