Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी नकभी तो वो हमेँ मिलेगा ज़रूर पूछूगा उससे जन्म

कभी नकभी तो वो हमेँ मिलेगा ज़रूर
पूछूगा उससे   जन्म दिया है तो  हमेँ ढंग से पालता क्यों नही है

 ज़ो क़र्ज़ हमारे बुजुर्गो ने लिये थे दिवंगत होने से पहले
वो करजे  हमसे  आज तक  उतरे नही है

किश्ती  को अब मझधार की तरफ हमने मोड़ दिया है
इतना आगे बड़ जाने के बावजूद किश्ती को  गहराई. मिली नही है

मौसम की  मार ने इस शजर को  नँगा कर दिया है
हर शाख सूनी है और कोई परिंदा भी उस पर उतरता नही है

कागज़ के फूलों से अपना गुलदान सजा रहे हो
इतनी सज़ावट के बावजूद  कोई तितली इधर आई नही. है

©Parasram Arora कभी न कभी तो 

#Sunrise
कभी नकभी तो वो हमेँ मिलेगा ज़रूर
पूछूगा उससे   जन्म दिया है तो  हमेँ ढंग से पालता क्यों नही है

 ज़ो क़र्ज़ हमारे बुजुर्गो ने लिये थे दिवंगत होने से पहले
वो करजे  हमसे  आज तक  उतरे नही है

किश्ती  को अब मझधार की तरफ हमने मोड़ दिया है
इतना आगे बड़ जाने के बावजूद किश्ती को  गहराई. मिली नही है

मौसम की  मार ने इस शजर को  नँगा कर दिया है
हर शाख सूनी है और कोई परिंदा भी उस पर उतरता नही है

कागज़ के फूलों से अपना गुलदान सजा रहे हो
इतनी सज़ावट के बावजूद  कोई तितली इधर आई नही. है

©Parasram Arora कभी न कभी तो 

#Sunrise