Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़रा संभालिए खुद को जनाब,ज्यादा तमाशा ना दिखाईये ख

ज़रा संभालिए खुद को जनाब,ज्यादा तमाशा ना दिखाईये
खुद की इज्जत का जनाजा,खुद ही ना उठवाईये
पहले ही कोई इज़्ज़त नही है आपकी ज़माने में
ऐसे फालतू गिरी करके अपना मजाक ना उड़वाइये

जालसाज़ी,फरेबी तो खुद के खून में है तुम्हारे
लूट लूट के खाना खुद के खून में है तुम्हारे
सब जानते है आपकी आदतों को ज़माने में
यूं खुद ही चोर होकर सहूकार ना कहलाईये

हराम का खाना,खाकर मुक्र जाना,तुम्हारा पेशा है
ये सब करके क्या होगा तुम्हे इस बात का अंदेशा है
फिर भी  अच्छा बनने का ढोंग ना कीजिए जमाने में
यूं ही हमे कोतवाल और खुद को उल्टा चोर ना बनवाईये

लाठी में आवाज नही है ईश्वर के,ना जाने कब चल जाए
अब भी सुधर जाओ,कही सब कुछ तबा हो जाए
वो सब देखता है इंसाफ चाहे ना हो जमाने के हाथो में
यूं ही उससे ना डर कर,पाखंड ना रचाइये .....

©Nitin Diwan
  #Anger कुछ असामाजिक तत्वों के लिए....
nitindiwan2245

Nitin Diwan

New Creator

#Anger कुछ असामाजिक तत्वों के लिए....

27 Views