अकसर मेरी तन्हाई मुझसे बातें करती है कभी मेरी सुनती है कभी अपनी सुनाती है कभी मुझ मे खोती है कभी मुझे अपने आगोश मे लेती है ! अकसर मेरी तन्हाई मुझसे बातें करती है कभी मेरी असकों मे भगती है तो कभी खूद मे मुझे भिगोती है कभी अकेली करती है तो कभी अकेली होने से बचाती है ! अकसर मेरी तन्हाई मुझसे बातें करती है कभी बेरूखी दिखाती है पर दूनिया की बेरुखीयों से मुझे बचाती है ! ''हाँ'' मेरी तन्हाई मुझसे बातें करती है। ''हाँ''अकसर मेरी तन्हाई मुझसे बातें करती है !! #tanhayi #tanhayi_bali_Quote #kavita_quote #yrqtdidi #meri_tanhayi_mujhse_baate_karti_hai