Nojoto: Largest Storytelling Platform

White विनती करते, सब्र रखते एक वर्ष बीत गया मनमर्ज

White विनती करते, सब्र रखते एक वर्ष बीत गया
मनमर्जी का तमाशा देख, अंतर्मन रीत गया।
भर्ती रोके क्यों खड़े हो, क्या गलती हमारी है
 जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते,
परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है।

बिन मौसम बरसातें देखीं, जलती तपती दोपहरी देखी
'बड़े साहब' को बीमार बताना, साजिश हमने गहरी देखी।
तुम हर तारीख पे अगली तारीख ले आये
हमने हर महीने कोर्ट कचहरी देखी।
सर्दी की ठंडी रातें बच्चों संग गुजारी है
जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते,
परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है।

हम और क्या तुमसे सरकार माँगने आये हैं
बेरोजगार अध्यापक रोजगार माँगने आये हैं।
अपनी हठधर्मी, अपना पागलपन अपने पास रखो
नियुक्ति पत्र का अपना अधिकार माँगने आये हैं।
नीति से काम नहीं करना या नियत में खोट तुम्हारी है
कि जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते,
परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है।

अब तक चुप थे हम, तुमने सोचा हम गूँगे हैं
ना काम हमारा सुना गया, ना कान हमारे सुन्ने हैं
कोसली से पंचकूला की सड़क  गवाह है ,कैसे
अप्रैल महीने की दोपहरी में पैदल पैदल घूमे हैं।
अब तुम सुनो, हम बोलेंगे, अब हमारी बारी है
 जब तक परीक्षा के परिणाम नहीं आते,
परिश्रम के इनाम नहीं आते, संघर्ष हमारा जारी है।

#रमन

©Rmn 
  #election_results