Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्षमा वीरस्य भूषणम मन के भावों से, परिणामों मैं द्

क्षमा वीरस्य भूषणम
मन के भावों से,
परिणामों मैं द्वंद्व उठा होगा
कृत कारित अनुमोदना से
दिल किसी का दुखा होगा
कितनी बार बहक कर
विचारो और भावो से
आघात किसी को लगा होगा
अंतर्मन से आज आत्मा  का शोधन करते है
भगवान महावीर की क्षमा को धरकर
अपना चित्त और भाव निर्मल करते है
राग द्वेश की बढ़ती खाई को
दया करूणा के नीर से भरते है
क्षमापने की अभिलाषा लेकर
जग के सब जीवो से
 क्षमा का भाव प्रकट करते है
                                          प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव"
  #snow अंतर्मन से आज आत्मा का शोधन करते है
#nojotohindi

#snow अंतर्मन से आज आत्मा का शोधन करते है #nojotohindi #कविता

315 Views