White अँधेरे लाख कोशिश करें अपने वजूद को बचाने की पर क्या कर लेगा वो ज़ब सूरज सुबह आके उसकी ख़्वाहिशों पर पानी फेर देने वाला हो ताउम्र हथेली पर किस्मत की लकीरे बनती रहीं और मिटती रहीं क्या होंगी तक़दीर की किस्मत ज़ब हथेली सपाट हो गई हो और कोई लकीर बनती ही न हो ©Parasram Arora अँधेरे लाख कोशिश कर्रे