White मेरे फोन में तुम्हारे नाम का एक फोल्डर है, रोज उसे खोलता हूँ तुम्हें याद करता हूँ, तुम अब मेरे पास नहीं हो तो क्या हुआ, मैं अब तुम्हारी तस्वीरों से बात करता हूँ, उन सभी में black T-shirt में तुम्हारी एक तस्वीर है, जो अब मुझे कमजोर कर रही है, तेरी आवाज़ दिल को सुकून देती थी, तेरी खामोशी बहुत शोर करती है, दिल ने आज तुझसे बात करने की जिद की है और मैं तुझे call करने ही वाला था की याद आया, तूने क्या कहकर मुझको छोड़ा था, तूने किस बात से दिल मेरा तोड़ा था, जब तुझे मेरी जरूरत थी में वही था, मेरे बुरे वक्त में साथ तु नहीं था, ये तमाम बाते जहन मेरे दिल से कह गया, निकल कर एक आंसू मेरे आँख से बह गया, मैं तेरा नंबर डायल करते-करते रह गया..!! -ख्याली_जोशी 🥀🥀 ©HUMANITY INSIDE #Moon