Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो और वक्त था जब मैं भी किसी एक से प्यार करता था

वो और वक्त था जब मैं भी किसी 
एक से प्यार करता था
इसके ही आंखों में होते थे सपने
उससे ही आंखे चार करता था

फिर पता चला उसने तो कितनो
 से आंखे चार कर रखा है
जैसा मेरे साथ था वैसा 
कितनो से प्यार कर रखा है


फिर मेरे अंदर का इंसान मारा
और भी खो गया इस मेले में
मैने भी कसम खाई,अब नहीं 
पड़ना सच्चे प्यार के झमेले में

©Golu Q #Sitaare
वो और वक्त था जब मैं भी किसी 
एक से प्यार करता था
इसके ही आंखों में होते थे सपने
उससे ही आंखे चार करता था

फिर पता चला उसने तो कितनो
 से आंखे चार कर रखा है
जैसा मेरे साथ था वैसा 
कितनो से प्यार कर रखा है


फिर मेरे अंदर का इंसान मारा
और भी खो गया इस मेले में
मैने भी कसम खाई,अब नहीं 
पड़ना सच्चे प्यार के झमेले में

©Golu Q #Sitaare
goluq6260628878909

Golu Q

New Creator