Nojoto: Largest Storytelling Platform

पल्लव की डायरी जलियाँ वाला हत्याकांड गोरो के अत्य

पल्लव की डायरी
जलियाँ वाला हत्याकांड 
गोरो के अत्याचारो का स्मारक है
खूनी खेल खेलना  ही हुकूमतों की ताकत है
जब जब  बैशाखी आती है
छाती भारतीयों की धधक जाती है
राजगुरु अशफाक भगत सिंह की ललकार
जलियाँ बाग हत्याकांड की बगावत थी
गोरो को विदा किया 
लेकिन उसके मानस पुत्र आज भी गुलामी बोते है
उनके ही कानूनो से जुल्मो की फसल बोते है
चौगुनी लगानो से किसान गरीबी ढोते है
इतने वर्षों की आजादी मगर 
हक नही मिल पाता है
धरतीपुत्र सड़को पर संग्राम करे
तब तब कुचला जाता है
जाति धर्म भाषा मे देश बाँटा जाता है
दंगो की विसात बिछाकर
कौमो को डराया जाता है
                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" छाती भारतीय धधक जाती है
पल्लव की डायरी
जलियाँ वाला हत्याकांड 
गोरो के अत्याचारो का स्मारक है
खूनी खेल खेलना  ही हुकूमतों की ताकत है
जब जब  बैशाखी आती है
छाती भारतीयों की धधक जाती है
राजगुरु अशफाक भगत सिंह की ललकार
जलियाँ बाग हत्याकांड की बगावत थी
गोरो को विदा किया 
लेकिन उसके मानस पुत्र आज भी गुलामी बोते है
उनके ही कानूनो से जुल्मो की फसल बोते है
चौगुनी लगानो से किसान गरीबी ढोते है
इतने वर्षों की आजादी मगर 
हक नही मिल पाता है
धरतीपुत्र सड़को पर संग्राम करे
तब तब कुचला जाता है
जाति धर्म भाषा मे देश बाँटा जाता है
दंगो की विसात बिछाकर
कौमो को डराया जाता है
                             प्रवीण जैन पल्लव

©Praveen Jain "पल्लव" छाती भारतीय धधक जाती है