Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कुराने के लिए.... मस्करा तो मशहूर है आँसू बहा

मुस्कुराने के लिए....

मस्करा तो मशहूर है आँसू बहाकर हँसाने के लिए
कुछ पल की ज़िन्दगी मिली, क्यों व्यर्थ सोचते हो
किसी बैगाने के लिए, आज जहाँ हो करो धन्यवाद प्रभु का
मिलती कहाँ है रौनके, हर और लुभाने के लिए
अपधापी को पीछे छोड़कर, कुछ उनकी और भी तो देखो
जिनको मिलती नहीं, अपनों की थाह पास आने के लिए
क्लेश -द्वेष को परे रख लो तुम
मुस्कुरालो ज़रा ज़माने के लिए
वजहें मिल जाए तो खुलकर हँसो
नई ऊर्जा खुद ही संचारित हो जाएगी
तेरे मुस्कुराने के लिए
तेरे मुस्कुराने के लिए |
#स्वाति की कलम से ✍️

©swati soni
  #swatikiqalumse🙏🏼🤗
#muskurane  @_सुहाना सफर_@ (Mukesh) RJ09 Anshu writer Pardeep Jitpuria Internet Jockey प्रशांत की डायरी  ANOOP PANDEY Sanju Slathia Abhishek tyagi भोला पांडे अयोध्या लखनऊ आजमगढ़ प्रयागराज Yash Mehta  Prince_" अल्फाज़" Vijay Kumar Twinkle Agarwal Rohit mamgain शब्दरत्न कवि सम्मेलन  Sircastic Saurabh Madhusudan Shrivastava कर्म गोरखपुरिया rounak kumar Hem