Nojoto: Largest Storytelling Platform

भई! नौकरी बड़ी होती है... व्यापार से दो कदम आगे है

भई! नौकरी बड़ी होती है...
व्यापार से दो कदम आगे है जो,
अपनी कामयाबी का स्तर है वो,
समाज की सोच को बाँटे है वो,
भई! आखिर नौकरी बड़ी है वो।

रुपये-पैसे से कहीं ऊपर है जो,
चरित्र-चित्रण पर मंथन है वो,
समाज मे एक पहचान है वो,
भई! आखिर बड़ी नौकरी है वो।

रिश्ते-नाते से भी ऊपर है जो,
घर-परिवार से दूर करे वो,
समाज के स्तर को सुधारे वो,
इसलिए तो नौकरी बड़ी है वो।

व्यापार के नुकसान के परे है जो,
घर में जीविका का संचालन है वो,
समाज के सपनों को सच करे वो,
भई! तभी तो नौकरी बड़ी है वो।

अपनों की ज़रूरतों को दूर करे जो,
मुश्किल वक़्त में साथ न दे वो,
सामाजिक मतभेद का कारण बने वो,
फिर भी नौकरी ही बड़ी बनें क्यों...?

©Satyam Nema Bihari
  #नौकरी #Job #nojohindi #hindi_poetry #Nojoto