Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुश्किल वक्त में सब साथ छोड़ जाते हैं, बस तुम मेर

मुश्किल वक्त में सब साथ छोड़ जाते हैं,
 बस तुम मेरा हाथ थामे रखना।
 दुनिया का क्या है कुछ भी कहेगी ,
बस तुम मुझे समझना ।
तेरे लिए तो कुछ भी कर जाऊंगा ,
बस तुम मुझ पर यकीन रखना ।
कुछ वक्त लगेगा सब ठीक होने में ,      बस उस वक्त तक तुम मेरे साथ खड़े रहना ।
बातों में दुनिया की आकर ,
 तुम मुझ पर अपना भरोसा न खोना। क्योंकि
 एक दिन तुम्हें मेरा और मुझे तुम्हारा ही है होना।।

©Rohit Rajak
  #romanticstory