Nojoto: Largest Storytelling Platform
rohitrajak3290
  • 45Stories
  • 18Followers
  • 570Love
    1.5KViews

Rohit Rajak

  • Popular
  • Latest
  • Video
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

Unsplash पहले एक का नहीं था किसी एक का हो गया हूं 
किसी के दिल की जिद और मोहब्बत बन गया हूं
 उसे मेरा अलावा कुछ नहीं चाहिए 
शायद इसीलिए लोग कहते हैं मैं पहले से बदल गया हूं

©Rohit Rajak #lovelife # शायरी लव रोमांटिक# लव स्टेटस# लव

#lovelife # शायरी लव रोमांटिक# लव स्टेटस# लव

3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

मुश्किल वक्त में सब साथ छोड़ जाते हैं,
 बस तुम मेरा हाथ थामे रखना।
 दुनिया का क्या है कुछ भी कहेगी ,
बस तुम मुझे समझना ।
तेरे लिए तो कुछ भी कर जाऊंगा ,
बस तुम मुझ पर यकीन रखना ।
कुछ वक्त लगेगा सब ठीक होने में ,      बस उस वक्त तक तुम मेरे साथ खड़े रहना ।
बातों में दुनिया की आकर ,
 तुम मुझ पर अपना भरोसा न खोना। क्योंकि
 एक दिन तुम्हें मेरा और मुझे तुम्हारा ही है होना।।

©Rohit Rajak
  #romanticstory
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

White तेरे बारे में लिखूं मेरी इतनी औकात नहीं जो तुझसे जुड़े जज्बात वह किसी और के साथ नहीं।
 तुझे देखे बिना गुजरे ऐसा कोई पल और दिन-रात नहीं 
है तो यहां और भी अपने, पर माँ जैसी किसी और में वह बात नहीं।।

©Rohit Rajak
  #mothers_day
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

वो दोस्ती थी मेरी उससे मोहब्बत हो गई,     वो अनजान से मेरी जान बन गई ।
किस्मत में था नहीं मिलना हमारा, 
 जो कल सबसे करीब थी वो आज सबसे दूर हो गई।।

©Rohit Rajak
  #tootadil
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

याद रखना   इतनी कमजोर नहीं है मोहब्बत मेरी
कि तेरी रुसवाई के लिए तुझे बदनाम कर दूंगा 
देखना आंखो में तेरे भी आंसू होंगे
 जिस दिन मैं इस दुनिया में आंखें बंद कर लूंगा

©Rohit Rajak
  #Love
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

आज के रिश्तों में छुपाने, से बेहतर बताना होता है
क्योंकि 
लोग समझने से बेहतर ,सुनना पसंद करते हैं

©Rohit Rajak
  #Truth_of_Life
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

नया साल नई शुरुआत ,
खुद से वादा करो एक आज ।
भूल जाएंगे पुराने साल के गिले-शिकवे और बुरी बात ,
हर साल की तरह इस साल भी सुख-दुख में रहेंगे हम एक दूसरे के साथ।।

©Rohit Rajak
  #Newyear2024
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

अब हम साथ नहीं है, और हमारी बात भी नहीं होती,
 जब दिल टूटता है तो कोई आवाज नहीं होती।
लाख कोशिशें की तुझे बुलाने की,
 पर तू याद ना आए ऐसा कोई दिन और रात नहीं होती।।

©Rohit Rajak
  #Affection
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

अपने अच्छे वक्त पर इतना गुरुर मत करना
 क्योंकि जिंदगी में बुरा वक्त भी आएगा
 अच्छे वक्त में साथ रहने वाला हर व्यक्ति
तेरे बुरे वक्त में काम नहीं आएगा

©Rohit Rajak
  #waqt_ka_khel
3e56176986cc1c095d6bc4026cb547e0

Rohit Rajak

ख्वाहिश है कि तेरे सपने में आए
 ख्वाहिश है कि तुझे अपना बनाएं 
डरते हैं बस इस बात से कहीं तुझे खो ना दे  
नहीं तो  
ख्वाहिश है कि तुझ संग सात फेरे लेकर जिंदगी बिताए

©Rohit Rajak
  #tereliye
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile