Nojoto: Largest Storytelling Platform

इंसान का हर अमल ज़ाया हो सकता है लेकिन इंसान की व

इंसान का हर अमल ज़ाया हो सकता है लेकिन 
इंसान की वो नेकीयाॅं जो वो अपने रब की 
राह में सिर्फ़ अपने रब की रज़ा के लिए करता है,
रब उन नेकियों को कभी ज़ाया नहीं होने देता।

और ऐसी नेकियों की कोई expiry date नहीं होती, 
आगे की ज़िंदगी में कभी न कभी या फ़िर जब 
रब चाहे तब उन नेकियों का सिला 
इंसान को मिलता ही है।

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#Rab  #Insaan 
#neki  
#ummid 
#nojotohindi 
#Quotes 
#Skystars 
#8June