Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुनो मेरी तरह सबने सुना होगा ना की जब भी आप हारा ह

सुनो मेरी तरह सबने सुना होगा ना की जब भी आप हारा हुआ महसूस करो , उदास , निराश, परेशान तब मेरा कोई करीबी या आपकी दुनिया से जुड़ा हर इंसान आपको कम से कम एक सीख तो जरूर देगा कि "जो हुआ अच्छा हुआ आगे बढ़ो" पर सच बताना क्या वो आगे बढ़ना इतना आसान है क्या ?
वो अपाहिज़ की स्थिति से सफल होने तक के सफर की शुरूआत कितनी कष्टकारी होती हैं ये एहसास , दर्द कोई तब तक नही जी सकता जब तक वो खुद इस दर्द तक न पहुंच गया हो ।
जिंदगी चलने का नाम है रुकने का नहीं जब तक जीवन है तभी तक तो संघर्ष है जीवन खतम संघर्ष खतम पर क्या ऐसा संभव है की यदि कोई व्यक्ति कष्ट मै है तो क्या कुछ पल हम उसे सिर्फ सुन उसके दर्द मै जीए, आसू उसके हो तो आंखे नम हमारी भी हो ,सोचकर देखिए कितना सुकून उस व्यक्ति की महसूस होगा की उसके दर्द को सुना गया ना कि दर्द को दफना कर किताबो की शिक्षा दी गई ।
कुछ कर सकते है तो आसू संभालना सीखिए क्योंकि आगे बढ़ना तो समय सीखा ही देता है ।

©Meri Kalam
  #nojoto2023#motivation#merikalam#story#create#dilse