Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस तरह तुम्हारे नाम से, अपना नाम जोड़ लेता हूं..!

इस तरह तुम्हारे नाम से,
अपना नाम जोड़ लेता हूं..!
कोई पुकारे तुम्हे,
और मैं मुड़कर देख लेता हूं..!
जानता हूं नहीं #मुमकिन तुम्हें पाना,
बस #ख्वाबों में तुम्हारा #नाम,
अपने नाम से जोड़ लेता हूं..!
नहीं दिखती कोई #तरकीब,
हमारे एक हो जाने की...!
ख्वाबों में अपनी #लकीरों को,
तुम्हारी लकीरों से #जोड़ लेता हूं..!!!!

©Gyanendra Pandey
  #kukku2004 
#Nojoto 
#nojotohindi  Paakhi Suman (Aditi Angel) Sarojani Srivastava Priya Gupta वंदना ....