Find the Best ख्वाबों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutकोई ख्वाबों में आता है, ख्वाबों के शहर में, ख्वाबों को खोल के, ख्वाबों की शायरी, ख्वाबों की छुट्टी,
बेजुबान शायर shivkumar
White कुछ अधूरे अफसाने कुछ अधूरे अफसाने भी ,कुछ दिल में बसे रह गए । जिन्हें तुम कभी लिख न पाए ,हम वो किस्से बनकर रह गए ।। हर मोड़ पर तेरी याद आती रही ,और ये दिल भी यु ही तड़पाती रही । हमेशा की तरह ये सिलसिले भी, मेरी तो अधूरे रह गए ।। मेरे हर लफ्ज़ में बसी थी , तेरे हर उस प्यार की मिठास । लेकिन हम उस मुकाम तक ,तुम तक कभी पहुँच भी न सके ।। तुमसे जहाँ मिलना था, वहीं तेरी यादें रह सी गईं । वो शामें, वो बातें, फिज़ाओं में अफसाने अधूरे रह गए ।। मेरे इन ख्वाबों में तेरा चेहरा ,मुझे आज भी सजीव सा लगता है । पर हकीकत में तो ,मुझे आज भी तेरी कमी दिल को यु चुभती है ।। हर पल का साथ तेरा चाहा था , पर वो मेरे नसीब न हुआ । हमारे प्यार के , इस ज़माने मे अधूरे रह गए ।। कुछ किस्से है जो , अपने इस दिल में दबाकर रखे थे । अचानक दूरी से उन्हें जताने मे, वो अधूरे रह गए ।। कुछ मेरी भी अधूरे अफसाने है ,मेरे इस दिल में बसे रह गए । जिन्हें तुम कभी लिख न पाए ,हम वो किस्से बनकर रह गए ।। // प्रेम का इंतज़ार कर ते , यु अपनी जान के लिए // ©बेजुबान शायर shivkumar प्यार पर कविता हिंदी कविता कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं कुछ अधूरे अफसाने कुछ अधूरे अफसाने भी ,कुछ दिल में बसे रह गए । जिन्हें तुम कभी लिख न पाए ,हम वो किस्से बनकर रह गए ।।
प्यार पर कविता हिंदी कविता कविता कोश प्रेरणादायी कविता हिंदी कविताएं कुछ अधूरे अफसाने कुछ अधूरे अफसाने भी ,कुछ दिल में बसे रह गए । जिन्हें तुम कभी लिख न पाए ,हम वो किस्से बनकर रह गए ।।
read moreबेजुबान शायर shivkumar
जिनकी बातें जो खुशबू बनकर बहुत ही महकती हैं उन आँखों में तो ख्वाबों की सौगातें है ! जो उनकी सच्ची मुस्कान पर उन्हें सलाम मेरा जो वो मांगते नहीं कभी बस कुछ ही खुशियों का अरमान है !! ©Shivkumar #womeninternational #womansDay #Nojoto जिनकी बातें जो #खुशबू बनकर बहुत ही #महकती हैं उन #आँखों में तो #ख्वाबों की सौगातें है ! जो उनकी सच्ची #मुस्कान पर उन्हें सलाम मेरा
#womeninternational #womansDay जिनकी बातें जो #खुशबू बनकर बहुत ही #महकती हैं उन #आँखों में तो #ख्वाबों की सौगातें है ! जो उनकी सच्ची #मुस्कान पर उन्हें सलाम मेरा
read moreManju Sharma
ये #ख्वाबों #ख्यालों की दुनिया... है बड़ी अजीब इश्क मे एक शख्स... मेहताब बना जाता है हमे मुहब्बत है उससे... बेहिसाब, बेइंतहा वो इश्क मे गणित लगाकर.. उलझाए चला जाता है जब वास्ता नहीं रखना.. क्यू आना,फिर चले जाना दिल तो आखिर दिल है.. झूठी खुशी पर बहुत इतराता है कुछ गलतियांँ उसकी, कुछ मेरी... भी रही होगी लेकिन हमारा रिश्ता दरम्याँ.....साँस भी न ले पाता है उसके ख्वाब-ओ-ख्यालों से... दूर हो चली हूँ दिमाग तर्क-ए-ताल्लुक़ात मे... फँसा चला जाता है ©Manju Sharma
Anmol Singh (AS)
अपने ख्यालों से ख्वाबों तक, तेरा दीदार करता हूँ , अगर पूछे कोई मुझसे, तो हर दफा मैं इनकार करता हूँ ।। बेकरार हूँ मैं थोड़ा, थोड़ा तुझसे मिलने को तड़पता हूँ , ये मैं हर रोज नहीं करता, मगर हर बार करता हूँ, हाँ बिल्कुल मैं तुमसे इतना प्यार करता हूँ ।। हर दिन देखूं तेरी तस्वीरों को, मुझे तुझ पर प्यार आता है, उन तस्वीरों से इशारों में, मैं इकरार करता हूँ, समझता हूँ हर बात मगर, अब कुछ समझ नहीं पाता, हाँ बेशक़ मैं तुमसे हद से ज्यादा प्यार करता हूँ ।। तुम चली आती हो मेरी यादों में जब रातों को तुझे मैं याद करता हूँ, मैं हर लम्हें में तुम्हें पाने की ही फरियाद करता हूँ ।। कभी तस्वीर कभी यादें, कभी ख्यालों में आती हो, अब रूबरू आ जाओ मेरे, लो अब मैं तुमसे इज़हार करता हूँ , हाँ सच है ये कि मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ तुम्हीं से प्यार करता हूँ ।।।। अपने ख्यालों से ख्वाबों तक हर दिन तेरा दीदार करता हूँ।।।। ©Anmol Singh (AS) #तेरे #ख्यालों से तेरे #ख्वाबों तक.... #लव #इश्क़ #ज़िन्दगी #तुम
Gyanendra Kumar Pandey
इस तरह तुम्हारे नाम से, अपना नाम जोड़ लेता हूं..! कोई पुकारे तुम्हे, और मैं मुड़कर देख लेता हूं..! जानता हूं नहीं #मुमकिन तुम्हें पाना, बस #ख्वाबों में तुम्हारा #नाम, अपने नाम से जोड़ लेता हूं..! नहीं दिखती कोई #तरकीब, हमारे एक हो जाने की...! ख्वाबों में अपनी #लकीरों को, तुम्हारी लकीरों से #जोड़ लेता हूं..!!!! ©Gyanendra Pandey #kukku2004 #Nojoto #nojotohindi Paakhi Suman (Aditi Angel) Sarojani Srivastava Priya Gupta वंदना ....
#kukku2004 #nojotohindi Paakhi Suman (Aditi Angel) Sarojani Srivastava Priya Gupta वंदना ....
read moreAshutosh Mishra
टूटे हुए ख्वाबों को कैसे सजाऊं बिखर गए जो फूल उन्हें कैसे सजाऊं देख जो सपने थे वह हुए ना अपने फिर तुम ही कहो कैसे मैं गुनगुनाऊं अल्फ़ाज़ मेरे ✍️🙏🙏 ©Ashutosh Mishra #टूटे #हुए #ख्वाबों #को #कैसे #सजाएं #nojotohindi #nojotoenglish #NojotoNews#Nojotothought
#टूटे #हुए #ख्वाबों #को #कैसे #सजाएं #nojotohindi #nojotoenglish News#nojotothought
read moreSuditi Jha
नहीं भूल पाया वो उसे आज भी जिससे उसे मोहब्बत थी, आज पता लगा ख्वाबों में मुलाकात और कभी कभी बात भी हुई थी । ©Suditi Jha #Art #mohabat #ख्वाबों #ख्वाबों_कि_दुनियाँ #nojohindi #Shayar #shayaari #nojohindishayri #मोहब्बत
Aarzoo smriti
ख्वाबों में भी टूट जाया करते थें, मेरे ख्वाब ऐसे थें। हर रात बेतहाशा रुलाया करते थें, दर्द बेहिसाब ऐसे थें। वो मुकद्दर में नहीं थी… इस बात का गम था, मर कर भी सुकून न आए, हम बेताब ऐसे थें। ©Aarzoo smriti #ख्वाबों में भी टूट जाता करते थें....
#ख्वाबों में भी टूट जाता करते थें....
read more