Nojoto: Largest Storytelling Platform

माटी की इस वसुंधरा पर कैसा यौवन छाया है हरियाली की

माटी की इस वसुंधरा पर कैसा यौवन छाया है
हरियाली की चूनर ओढ़े पीले केशो का साया है
कोयल की मीठी कूक से सारा चितवन हर्षाया है।
रंग बिरंगे गहने पहनकर बसंत सुहाना आया है।

©Mrinal Malviya
  #बसंत_ऋतु