Nojoto: Largest Storytelling Platform

"जानी" देखते हो कितने बेसुध हैं दुनियाँ में सभी, म

"जानी" देखते हो कितने बेसुध हैं दुनियाँ में सभी,
मैं मौत के लिए तरसता हूँ और ये हैं कि ठहाके लगाते हैं

अरे "जानी" सुनते हो, ये मुझे मौत क्यों नहीं आती हैं
अब दिन-रात इसको मनाने के लिए आख़िर मैं औऱ क्या-क्या करू

"जानी" मैंने सुना है हरपल ख़ुदा को याद रखने से ख़ुदा भी तुम्हें 
एक दिन याद कर लेता है,
तो आख़िर मुझे ये बताओ ये ख़ुदा मुझे एक बार ही याद क्यों नहीं
कर लेता है॥

©Death_Lover
  #मेरे_राम #जॉन_एलिया #मौत #ख़ुदा #इश्क़ #love #Painless_Death #मौत_की_महफ़िल