अनुराधा है नाम जिसका,मतलब एक सितारा बेटी मेरी ऐसे चमके,प्यार करे जग सारा, उच्च विचार और मितव्ययता,मन में जिसके ढारे मायका ससुराल दोनों लगते है, एक समान सा प्यारे, सबका जो सम्मान है करती,लोकलाज से बहुत है डरती भूल से भी कोई गलती ना हो,नही तनिक गवारा, दोनों कुल संभाल कर रखना,बहुत है जीवन प्यारा। जन्म दिन की हार्दिक शुभ कामनाएं अनु बेटा 🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️🎂❤️ ©Ashok Verma "Hamdard" #जन्म दिन की शुभ कामनाएं