Nojoto: Largest Storytelling Platform

Year end 2023 ३१ दिसम्बर हम भारत के वासी बड़े धूम

Year end 2023 ३१ दिसम्बर

हम भारत के वासी बड़े धूम धाम से १ जनवरी को नए साल को मनाते हैं ।

Gregorian Calendar के अनुसार  आता नव वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार पूस का महीना होता है ।
पूस महीना हिंदू पंचांग में बहुत शुभ नहीं माना जाता । सिवाए पितरों की पूजा और सूर्य की उपासना के अलावा इस महीने कोई शुभ कार्य नहीं होता ।
उत्तर भारत की भौगोलिक स्थिति के अनुसार इस महीने में पाला पड़ता है , कड़ाके की ठंड पड़ती है और घना कोहरा छाया रहता है ।

जहां नए साल में लोग नए रेजोल्यूशन बनाते है जनवरी के महीने उन्हे लागू करने की इच्छा शक्ति रखना मुश्किल होता ।

इसके विपरीत हिंदू पंचांग का पहला महीना चैत्र का महीना होता है । इस समय सर्दी जा चुकी होती है  , मौसम खुशनुमा होता है , बसंत ऋतु की शुरुआत हो चुकी होती है  ।
एक उत्साह , एक उमंग  एक उल्लास मन में भरा रहता है  जबकि  सर्दियां उदास होती है , पाला पेड़ पत्तों खेतों खलिहान को नुकसान पहुंचा रहा होता है । पहले पत्ते मुरझाते है और फिर झड़ जाते है ।

मैं अक्सर सोचता हूं की विदेशी जीवन शैली की दौड़ में हम अक्सर भूल जाते हैं की हमारी छत पर सबसे संपन्न संस्कृति का पुष्पक विमान खड़ा है ।

©Pratyush Saxena #YearEnd 
31December
Panchaang 
2023 2024 Gregorian Calendar
Year end 2023 ३१ दिसम्बर

हम भारत के वासी बड़े धूम धाम से १ जनवरी को नए साल को मनाते हैं ।

Gregorian Calendar के अनुसार  आता नव वर्ष हिंदू पंचांग के अनुसार पूस का महीना होता है ।
पूस महीना हिंदू पंचांग में बहुत शुभ नहीं माना जाता । सिवाए पितरों की पूजा और सूर्य की उपासना के अलावा इस महीने कोई शुभ कार्य नहीं होता ।
उत्तर भारत की भौगोलिक स्थिति के अनुसार इस महीने में पाला पड़ता है , कड़ाके की ठंड पड़ती है और घना कोहरा छाया रहता है ।

जहां नए साल में लोग नए रेजोल्यूशन बनाते है जनवरी के महीने उन्हे लागू करने की इच्छा शक्ति रखना मुश्किल होता ।

इसके विपरीत हिंदू पंचांग का पहला महीना चैत्र का महीना होता है । इस समय सर्दी जा चुकी होती है  , मौसम खुशनुमा होता है , बसंत ऋतु की शुरुआत हो चुकी होती है  ।
एक उत्साह , एक उमंग  एक उल्लास मन में भरा रहता है  जबकि  सर्दियां उदास होती है , पाला पेड़ पत्तों खेतों खलिहान को नुकसान पहुंचा रहा होता है । पहले पत्ते मुरझाते है और फिर झड़ जाते है ।

मैं अक्सर सोचता हूं की विदेशी जीवन शैली की दौड़ में हम अक्सर भूल जाते हैं की हमारी छत पर सबसे संपन्न संस्कृति का पुष्पक विमान खड़ा है ।

©Pratyush Saxena #YearEnd 
31December
Panchaang 
2023 2024 Gregorian Calendar