Nojoto: Largest Storytelling Platform

आगर हो जाए आपको मोहब्बत मुझसे, तो मेरे बन सदा रह प

आगर हो जाए आपको मोहब्बत मुझसे,
तो मेरे बन सदा रह पाओगे क्या...??

आप मुझे सुनो जी कहकर पुकारो,
और मैं भागी भागी आपके पास चली जाऊं,
ऐसे दिन मेरे साथ बितओगे क्या....??

मेरे हंसने पे मेरे साथ मुस्कुराओ,
मेरे रोने पे सीने से लग खुद रोने लग जाओ,
ऐसी प्यार भरी शाम मेरे साथ गुजारोगे क्या...??

मैं लड़ती रही आपसे बिना वजह ही....
आप मेरी नादानी समझ मुझे माफ कर पाओगे क्या...??

बनाकर सदा मुझे अपनी रानी,
और बनकर सदा मेरा राजा,
मेरी सुहाग की निशानी बन रह पाओगे क्या..??

अगर हो जाए आपको मोहब्बत मुझसे,
तो मुझसे यूहीं मोहब्बत करते रह जाओगे क्या...??

©meri_diary(R*)
  #Purpose 
keep supporting guys
#love
#romance #feelings #poetry#loveshayari#nojatolove
#poetees #Like__Follow__And__Share #repost  STAR shraddha Kundan Dubey Miss khan शिवोम  ashvini lata  Priyanka Dwivedi  shayri walla ARTIST VIP. Ambika Jha Adhura Shayar Vandana Mishra  sumit_jha_official