Find the Best romance Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutto love oneself is the beginning of a lifelong romance, stories of romance and love in hindi, love and romance quotes, love and hot romance 10, romance images with tamil quotes,
laxman dawani
White 1222 1222 1222 1222 सितम सहकर भी तेरे तुमको अपना प्यार लिखता हूँ डुबो कर खून में अपनी कलम में यार लिखता हूँ तुम्हारे दर्द से आबाद रहता है मेरा ये दिल कभी दिल का सुकूँ तो दिल कभी लाचार लिखता हूँ फसेंगी ना कभी कश्ती जमाने के तुफानो में तुम्हे जीवन की कश्ती का में खेवनहार लिखता हूँ वही दिल है वही धड़कन मुहब्बत भी वही अपनी में अपनी धड़कनों का तुम को पहरेदार लिखता हूँ तिरी यादें सहारा है मिरी इस ज़िन्दगी का अब बिना तेरे में अपनी ज़िन्दगी दुश्वार लिखता हूँ करूँ किस पे यकीं यारा मिला जो दर्द तुमसे है मुहब्बत में इसे अपनी में अब भी हार लिखता हूँ ( लक्ष्मण दावानी ) 1/12/2016 ©laxman dawani #hindi_diwas #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#hindi_diwas Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read moreanshu sharma
Unsplash milla jo sath tumara har gum ko bhula diya, leke hathon m hath tara sara jumana bhula diya, yu hi dena hmesa sath tum mera har supna such hoga, pyar se tumare har mukam hasil hoga. ©anshu sharma #lovelife #romance #love❤️
laxman dawani
1222 1222 122 किसी को क्या हसीनो से मिला है मिला जिसको नसीबो से मिला है किसे सुनाऊँ अपना हाले दिल ये दरद सब मह जबीनों से मिला है न देखो जख्म जो है दिल पे मेरे मिला जो भी करीबों से मिला है न कर बदनाम महफ़िल में मुझे गिला तुमको रकीबों से मिला है सलामत चाँदनी की जो चमक है सिला वो सब अंधेरो से मिला है सुलगते आँसु आँखों के दिखा दूँ ये आँसु जां नशीनों से मिला है ( लक्ष्मण दावानी ) 30/11/2016 ©laxman dawani #humantouch #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#humantouch Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read morelaxman dawani
221 2121 1221 212 दुश्वारियां ये दिल कि तमन्ना बदल न दे इंसान हूँ मेरा ये नजरिया बदल न दे अपना खुदा यूँ मान लिया तुझे दिल ने अब मत कर सितम यूँ इसपे वो खुदा बदल न दे कर धोखे जितने चाहे मगर बात याद रख खुदा कहीं तेरा यूँ वो मोहरा बदल न दे ज़ुल्मो सितम ये चलते नहीं देर तक कभी कर ना गुमान अब तू वो रिश्ता बदल न दे छुपा ले लाख झूठ तू परदे के पीछे अब दुआ कही किसी की वो मुद्दा बदल न दे ( लक्ष्मण दावानी ) 30/11/2016 ©laxman dawani #Ambitions #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#Ambitions Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read morelaxman dawani
1222 1222 122 कहाँ बच पाई है अब ये वफ़ा भी शिकायत कर रहे है बेवफा भी छलकते अश्क भी अब कह रहे है न हमको रास आई वो दुआ भी चिरागो से जला ना आशियाँ ये बनी दुश्मन मेरी अब ये हवा भी कदम तेरे चूमेंगी खुशियाँ सब चलेगी साथ तेरे ये दुआ भी न भूलेंगे कभी ज़ुल्मो सितम ये रहेगी याद हमको ये सजा भी नमी पलकों पे जो दिखने लगी है लिया इल्जाम सर पर बेवफा भी लगी है बुनने रिश्ते ज़िन्दगी अब किसी को छू सकी ना बद्दुआ भी देखा जो तुम्हे लत तेरी लगी है ले डूबी है हमें तेरी अदा भी ( लक्ष्मण दावानी ) 29/11/2016 ©laxman dawani #UskeSaath #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#UskeSaath Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read moreprincess_4u
laxman dawani
White 2122 1212 22 यादें ही बस मिरा सहारा है कितना तन्हा ये दिल हमारा है नाव साहिल पे आके डूबी थी मिल सका ना हमें किनारा है बनके राहत कभी यूँ बरसो तुम की लगे क्या हंसी नज़ारा है हर सूँ बिखरी है चाँदनी मेरे दिल ने फिर चाँद को पुकारा है दर्द दिल में बहुत थे मेरे भी नज्म में दर्द को उतारा है जब किसी नेये दिल दुखाया है बनके साथी तुने सवारा है ( लक्ष्मण दावानी ) 29/11/2016 ©laxman dawani #good_night #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge
#good_night Love Life #romance Poetry #gazal #experience #poem #Poet Knowledge
read morelaxman dawani
1222 1222 1222 वफाओं पर तेरी हम जां लुटा देते वही हम थे जो रोतों को हँसा देते लगे है जख्म सीने पर बहुत मेरे कभी आकर हमें मरहम लगा देते चुरा ली नींदे आँखों से मेरी तुमने लगा कर सीने से हमको सुला देते लबो पर गीत तेरे ही सजाये है छु कर इन्हें कभी तो गुनगुना देते रकीबो को सदा अपना बताते हो हमें भी तो कभी अपना बता देते झुका लेते है नजरे शर्म से अपनी कभी तो प्यास मेरी भी बुझा देते ( लक्ष्मण दावानी ) 27/11/2016 ©laxman dawani #dhoop #Love #Life #romance #Poetry #gazal #experience #poem #Poet #Knowledge