Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रेमिकाएँ तन्हा कर जाती होगी , साथ छोड़ जाती होंग

प्रेमिकाएँ तन्हा कर जाती होगी ,
साथ छोड़ जाती होंगी लेकिन उनकी एहसासों में घुली आदतें नहीं।
 साथ रह जाता है उनका छुअन ,
हाथ फेरना, आंखें मीचना और दाँत दिखाना या चबाना। 
उनके चलने की आहट से लेकर उनके बैठने के तरीके तक सब कण्ठस्त जैसे कोई कविता । 
बिना किसी बात के चिढ़ जाना
 और मनाना या
 ज़रा सी बात पर हाथ थाम लेना 
शायद प्रेमिकाओं को ही आता हो ये अदाएं आये हुनर। 
क्यूँकि प्रेमिकाएँ खूबसूरत होती हैं। 
बहती धारा सी निश्छल। 

वो चली जाती हैं और 
छोड़ जाती वो अपनी सभी आदतों को 
एक एहसास के रूप में।
 यह एहसास जो हमें ज़िन्दगी में 
नई राह की ओर ले जाती है लेकिन 
हमें हमारी प्रेमिका पर थाम देती है। 

हम उन आदतों को तलाशते हैं
 निशीथ पहर के निरुपमा में , 
भोर की सिंदूरी में , कहानियों में,
 कविता के भाव में,
 लोगों में, स्थानों में, पहाड़ो में , हक़ीक़त में, सपनों में, अपनी मंजिलों में , 
हर जगह लेकिन 
हम उन खूबसूरत लम्हों को
 फिर से जीवित नहीं कर पाते। 
हम कसकते हैं,
 चिड़चिड़ाते हैं, 
चीखते हैं, 
मगर फिर सोचता हूँ ,
 ये भी तो प्रेमिकाओं की ही आदत है ना, 
हमें परेशान करना।

लेकिन प्रेमिकाएँ हमारा दिल दुखाना नहीं चाहती।
 वो बस चाहती हैं कि
 हम प्रेमी बने रहे, आजीवन।
 लड़ते रहो इस द्वंद्व में
 जिसे वो छोड़कर चली गयी या 
उसे जाना पड़ा। 

उसे लगता है वो 
एक काबिल संगिनी से ज़्यादा बेहतर प्रेमिका है
 और प्रेमिकाएँ मरती नहीं।
 वो ज़िंदा रहती हैं 
उन एहसासों में आदतों में
 जो वो छोड़ कर जाती हैं।
 जैसे भोर में चंद्रमा ,
 साँझ में पीली धूप ।
प्रेमिका होना आसान नहीं लेकिन 
प्रेमिका होना भी सौभाग्य है। 
प्रेमिकाएँ अमृतपान की है
 इसलिए अमर रहती  जीवंत रहती है 
 आखों में सोच में हृदय में ।

:::::::::
🌷 #निशीथ 🌷

©Nisheeth pandey
  प्रेमिकाएँ तन्हा कर जाती होगी ,
साथ छोड़ जाती होंगी लेकिन उनकी एहसासों में घुली आदतें नहीं।
 साथ रह जाता है उनका छुअन ,
हाथ फेरना, आंखें मीचना और दाँत दिखाना या चबाना। 
उनके चलने की आहट से लेकर उनके बैठने के तरीके तक सब कण्ठस्त जैसे कोई कविता । 
बिना किसी बात के चिढ़ जाना
 और मनाना या
 ज़रा सी बात पर हाथ थाम लेना

प्रेमिकाएँ तन्हा कर जाती होगी , साथ छोड़ जाती होंगी लेकिन उनकी एहसासों में घुली आदतें नहीं। साथ रह जाता है उनका छुअन , हाथ फेरना, आंखें मीचना और दाँत दिखाना या चबाना। उनके चलने की आहट से लेकर उनके बैठने के तरीके तक सब कण्ठस्त जैसे कोई कविता । बिना किसी बात के चिढ़ जाना और मनाना या ज़रा सी बात पर हाथ थाम लेना #lovequotes #ज़िन्दगी #Rishta #samandar #hand #sadquotes #streak #dhundh #निशीथ #humaurtum #NojotoStreak

546 Views