Nojoto: Largest Storytelling Platform
nisheethpabdey4825
  • 803Stories
  • 62.1KFollowers
  • 73.4KLove
    12.0LacViews

Nisheeth pandey

freelance work - film industry at Art Director & set designer ☺ अपने और गैरों ने मुझमें इतनी कमियां निकाल दी कि, खूबियों के सिवाय अब मुझमें कुछ बचा ही नहीं... :)

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey

आज फेसबुक की ओल्ड मोमेरी में दिखा तो सोचा पोस्ट कर दूं , उम्मीद है आपलोग को पसंद आये 😍❤️😊
#uskebina 
#intezaar 
#Chhuan 
#Parchhai 
#BehtaLamha 
#ChaltiHawaa 
#Streaks

आज फेसबुक की ओल्ड मोमेरी में दिखा तो सोचा पोस्ट कर दूं , उम्मीद है आपलोग को पसंद आये 😍❤️😊 #uskebina #intezaar #Chhuan #Parchhai #BehtaLamha #ChaltiHawaa #Streaks #कविता #talaash #BehtiHawaa #UskePeechhe

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey

बीती यादों की पोटली
हरे और लाल रंग से 
ओतप्रोत लम्हें
मुट्ठी में दबे रेत 
हाय रे फिसलती जिंदगी
दिन महीना साल गुजर रहा 
लम्हा लम्हा धरा पर ....

नाटक पर नाटक पर नाटक
जीने के लिये या उम्र बिताने के लिये 
 कितने नाटक पर नाटक खेल रहे 
कभी हम दर्शक बनकर 
तालियां बाँट रहें 
कभी हम किरदार बन कर 
तालियां बटोर रहें 
रंगमंच की धरा पर ......




#निशीथ

©Nisheeth pandey
  बीती यादों की पोटली

हरे और लाल रंग से 

ओतप्रोत लम्हे

मुट्ठी में दबे रेत 

बीती यादों की पोटली हरे और लाल रंग से  ओतप्रोत लम्हे मुट्ठी में दबे रेत  #कविता #sparsh #talaash #Streaks #Chhuan #निशीथ #Baagh #BehtaLamha #ChaltiHawaa #BehtiHawaa #GuzartiZindagi #PhisaltaSamay

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey



किताब न गरीबी देखती 
न अमीरी
 न ऊंच देखती 
न नीच 
जो करें श्रद्धा
 उसकी बदल देती तकदीर है 
किताब के पन्नो की फड़फड़ाहट 
लग जाये जिसके चेहरों को
 उसका चेहरा सूर्य सा तेजवान हो जाये ....

ईश्वर, शैतान, प्रकृति , इंसान ,किसान, कलाकार, विज्ञान ,शोध , चोर हो या हत्यारा
 सब को रखती अपनी कोख में
 किया न किसी से द्वेष  .....
किताब की फड़फड़ाहट 
दर्शन कराती है ,सबकी जीवन लीला ।
किताब में ही वेद है, रामायण है , गीता है 

किताब में ही  गुरुवाणी , कुरान और बाइबल
किताब में ही युद्ध रणनीति 
विज्ञान का तर्क 
गणित की पद्धति 
कला का सौंदर्य 
या मायाजाल
 गुरुवों का गुरु 
किताब में ही 
सत्य का ज्ञान ,असत्य की परख 
धर्म भी यहां , अधर्म भी यहीं 
यही कानून ,यही संविधान 
यही प्रकाश , इसके बिन सब अंधकार ....
सबका मार्ग दर्शक श्री कृष्ण सा
किताब ही अमृतपान ......
पूरी जीवन लग जाती है 
किताब के आगोश में
 अंकित शब्द होने में 
क्या है ये किताब 
जो भी हो बस 
पवित्र है ये किताब 
बस पवित्र है ये किताब  .......✍

🤔निशीथ🤔

©Nisheeth pandey
  #kitaab 


किताब न गरीबी देखती 
न अमीरी
 न ऊंच देखती 
न नीच 
जो करें श्रद्धा

#kitaab किताब न गरीबी देखती न अमीरी न ऊंच देखती न नीच जो करें श्रद्धा #adventure #कविता #talaash #Streaks #Parchhai #korakagaj #chandrayaan3 #chaandsifarish #BehtaLamha #ChaltiHawaa

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey

तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ...
 मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है..  
अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है...

  वो  अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर 
अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर ....
 खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , 
वो हर बात पर मचलती फिरती है अब...

 उसकी खामोशी ने कर दी, हम दोनो में पैदा दूरीयाँ...
 .. 
उसकी कसम ने रोक दी मेरे कदम 
दीवारें खड़ी की कैसी 
जो तोड़ न सके मेरे कदम

 उसके प्यार बिना कर्वी जिन्दगी बना ली हमने
 प्यार का सफर टूटा फूटा  कर ली हमेंने....
 इश्क का रेला है कैसा उबर पाए हम नहीं
तन्हा अब वो नहीं मेरी नींद में भी मेरी नहीं......

एक एक पल क्या ख़ूब मचलती है 
गैरों को अपना कह क्या ख़ूब इतराती है मगर...
फिक्र रहा नहीं अब उसे मेरा  
सुना है गैर के घर हो अपना कह नाचती फिरती है 

 
प्यार इश्क कसमें वादें इरादें  सपनें सब मेरे गैर की अब अमानतें 
एक दूसरे को अपना बनाना जाने वो भी नहीं मैं भी नहीं... 
अब गैर की बाहों को अपना कह भरती हमारी आहें 
हमारी तन्हाई के आंसू खुशियों के बीच चुपके से कभी तो टपकते होंगे .......
तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ...
 मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है..  


#निशीथ

©Nisheeth pandey
  तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ...
 मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है..  
अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है...

  वो  अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर 
अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर ....
 खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , 
वो हर बात पर मचलती फिरती है अब...

तन्हाईयो से जुदा वो अब, गैर को अपना बना मचलती है ... मेरी यादों को किसी और के बाहों में भरकर सोती है.. अब तन्हां वो नहीं इस बात पर मचलती है... वो अब मुझसे नींद में मिलती हैं मगर अपने होठों पर किसी और का निशानी ले कर .... खुली आँखों से तन्हां मिलती नहीं अब , वो हर बात पर मचलती फिरती है अब... #lovequotes #Remember #कविता #Ambitions #Likho #surya #Streaks #निशीथ #merasheher #ManKeUjaale #UskeSaath #WoSadak

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey

क्या लिखूँ 
जब देखा नही 
महसूस किया नहीं 
मात पिता का स्नेह 
मिला नहीं कोमल स्पर्श मात का 
या पाया नहीं कठोर दुलाड़ पीता का 
मैं अभागा मन तड़पा
मानों
दीवार से उखड़े हुए
 पोस्टर की याद
रह रह कर 
मेरे बिस्तर पर उतरती रहीं
व्याकुल मन से
मैं सोता रहा हूँ 
तकिये को सर पे रख कर.....

@निशीथ

©Nisheeth pandey
  #maaPapa 
क्या लिखूँ 
जब देखा नही 
महसूस किया नहीं 
मात पिता का स्नेह 
मिला नहीं कोमल स्पर्श मात का 
या पाया नहीं कठोर दुलाड़ पीता का 
मैं अभागा मन तड़पा

#maaPapa क्या लिखूँ जब देखा नही महसूस किया नहीं मात पिता का स्नेह मिला नहीं कोमल स्पर्श मात का या पाया नहीं कठोर दुलाड़ पीता का मैं अभागा मन तड़पा #Poetry #lovequotes #Remember #safar #Ambitions #Likho #Streaks #titliyan #merasheher #ManKeUjaale

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey

शीर्षक - तुम्हारी छुअन
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तुम्हारे छुअन से पता ही नहीं चलता
फूर्र से ' पंख फैलाकर ,
मन कहाँ उड़ जाता है 
 
तुम्हारा आना करीब पाना -
तुम्हारी सोच का छुअन पाना
तुम्हारी हंसी का छुअन पाना
तुम्हारी नज़र का छुअन पाना
तुम्हारी शरारतों का छुअन पाना
आत्मसात हो जाता है
जैसे मेरा अस्तित्व तुम्हारे संग
 मैं , मैं सा नहीं रहता
तब तुम , तुम सा नहीं रहती ,
सच में
हमारे बीच प्रेम अलौकिक नृत्य करता है

डरता हूं सच में मन ही मन
उन पलो को जीने के बाद
बिछरण के विरह से भ्रमीत होकर ।

तुम्हारे जाने के बाद, 
ढूंढता हूं तुम्हें ख्यालों की समंदर में -
अपने होंठो पर अंकित तुम्हारे चुंबन में
चाय के कप पर तुम्हारी छुअन में
चादर में मौजूद सिलवटों पर  ,
आईने पर भूली बिंदी 
जैसे तुम्हारी रूह 
मुझे हर पल तकती रहती है 
सच में 
क्योंकि - न जाने क्यों
 तुम थोड़ा सा खुद को
मेरे पास भूल आती हो

बार - बार  और हर बार
 अपनी छुअन मेरे डायरी पर लिख जाती हो ....

@निशीथ

©Nisheeth pandey
  #Chhuan 
शीर्षक - तुम्हारी छुअन
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तुम्हारे छुअन से पता ही नहीं चलता
फूर्र से ' पंख फैलाकर ,
मन कहाँ उड़ जाता है

#Chhuan शीर्षक - तुम्हारी छुअन 〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️ तुम्हारे छुअन से पता ही नहीं चलता फूर्र से ' पंख फैलाकर , मन कहाँ उड़ जाता है #lovequotes #Remember #कविता #safar #Ambitions #Likho #Streaks #titliyan #merasheher #ManKeUjaale

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey

सबको बनना है आशिक तुम्हारा 
फ़रेबी इस ज़माने में ......
 भला कौन वफ़ा करता है आसमाँ के लिए 
इस आपा-धापी में......

🤔#निशीथ🤔

©Nisheeth pandey
  सबको बनना है आशिक तुम्हारा फ़रेबी इस ज़माने में ......
 भला कौन वफ़ा करता है आसमाँ के लिए इस आपा-धापी में......

🤔#निशीथ🤔

#humaurtum 
#lovequotes 
#streak

सबको बनना है आशिक तुम्हारा फ़रेबी इस ज़माने में ...... भला कौन वफ़ा करता है आसमाँ के लिए इस आपा-धापी में...... 🤔निशीथ🤔 #humaurtum #lovequotes #streak #boat #Remember #शायरी #sadquotes #dhundh #bekhudi #NojotoStreak

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey



बिना तीर, बिना खंजर के ज़ख्म दिए जाते हो
जादूगरनी हो , काला जादू से पागल किये जाते हो 

एक नज़र देखें क्या तुमको? 
जादू टोना से अपना दीवाना किये जाते हो

करीब जब आते हो, देख तुमको क्या कहना सब कुछ भूल जाते हैं
तुमपे लिखी शायरी छोड़ो, मेरे होठ भी मेरा साथ छोड़ जाते हैं 

जो सुन लूं तुम्हारे मुख से गाली
तो फीकी लगे तारीफ की प्याली
क्या कहें तुमको, हम क्या बतलाएं
दर्द दे दिल का हाल हम क्या सुनाएं

तुम तो बस मुँस्कुरा के तीर चला जाते हो
अपने नख़रे से अपनी ओर खींच लाते हो 

हम को अपने प्यार में पागल किये जाते हो ......
दिन हो या रात अपने ख्यालों में दीवाना किये जाते हो .......

#निशीथ

©Nisheeth pandey
  #nakhre 

बिना तीर, बिना खंजर के ज़ख्म दिए जाते हो
जादूगरनी हो , काला जादू से पागल किये जाते हो 

एक नज़र देखें क्या तुमको? 
जादू टोना से अपना दीवाना किये जाते हो

#nakhre बिना तीर, बिना खंजर के ज़ख्म दिए जाते हो जादूगरनी हो , काला जादू से पागल किये जाते हो एक नज़र देखें क्या तुमको? जादू टोना से अपना दीवाना किये जाते हो #Hum #lovequotes #Rishta #लव #sadquote #streak #निशीथ #humaurtum #couplefight #NojotoStreak

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey



#सफर 

पाँव में दम है जब तक सफऱ लम्बी और लम्बी बनाऊंगा .....
थमे पाँव जहाँ वहाँ पत्थर पर आग लिख जाऊंगा ....

जौहर ज्वाला में घी डालूंगा ,उसको फिर प्रजवलित कर धधकनें दूँगा ...
प्रणय की भाषा कागज़ पर  लिखूँगा, पत्थरों पर शेरनी दुर्गा की आग लिख जाऊंगा......

उस शेरनी दुर्गा , काली , सीता , लक्ष्मी बाई की शौर्य लिख जाऊंगा ....
अबला दुखियारी की भाषा बदलने वाली वह गाथा  पत्थरों पे लिख जाऊंगा ....

बिंदिया पायल कंगन वाले रति गीत की भवर डुबाते चले गये .....
लूट रही है समर भवानी गली गुचे , चौराहे या किसी फार्म हॉउस में  कब जागोगे ......

देवी नहीं सिर्फ तुम शक्ति की आग हो ,मत क्रंदन विलाप करो ......
चढ़ो हवसी शिकारी के वक्षस्थल पर,और सिंह हुंकार भरो ......

वीरांगना तुम अब स्वाभिमान कि शक्ति पहचानो ,
तुम विश्व शक्ति की ठानो ......
कलाई ममोड सके न कोई तन छू सके न कोई ,
जैसा अडिग लक्ष्य भर जाऊंगा .....

रक्त नहाया किसी नन्हीं गुड़िया का शव,जाग रहीं है वर्षों से ....
फुल की रक्षा का प्रण, फुल  के बदन में कांटे जगा जाऊंगा .....

बलात्कारिओं को जेल देने से, गुड़िया की मरी आत्मा को क्या जीवन मिल जाएंगे .....
कंटक से भयभीत हुए तो,सुमन नहीं खिल पाएंगे......

कोई हाथ बढ़े तुम्हारे आबरू की ओर ,कभी न घबराना .....
हाँथ बढ़ने वाले का तुम,शीश काट कर चौराहे पे सज़ाना ......

सुप्त पड़ी अंतःशक्ति को तुम,कहो भवानी अब जागो, 
गिरो दामिनी बन भेड़िये पर,असि भय त्यागो ......

देखो अबोध मासूस चिड़िया को ,नोंच नोंच कर हवश मिटाते हैं ......
तड़प रही है तुतलाती सिसकियाँ , दरिंदे मौज मनाते हैं .......

 खुलेआम चौराहों पर अबलाओं की इज्जत लुट जाती , तब छानबीन का खेल देखो ......
पाक पर्दा पड़ जता गुनाहों पर , अब नोटों का खेल देखो  .....

रोज किसी को चीथड़े होने की बारी है आज क्या कल क्या ?.....

सुप्त पड़ी नारी शक्ति सुन , खनकते चूड़ियों संग भर सकती हो हुंकार तलवार की क्या ? ....

सीना ताने खड़ा भेड़िया , अपराध का उजाला है ।
हर सीनें में जलती आग  पर ,  न जाने क्यूं अधर पर ताला है ।।

पाँव में दम है जब तक सफऱ लम्बी और लम्बी बनाऊंगा .....
थमे पाँव जहाँ वहाँ पत्थर पर आग लिख जाऊंगा ....


#निशीथ

©Nisheeth pandey
  #सफर 

पाँव में दम है जब तक सफऱ लम्बी और लम्बी बनाऊंगा .....
थमे पाँव जहाँ वहाँ पत्थर पर आग लिख जाऊंगा ....

जौहर ज्वाला में घी डालूंगा ,उसको फिर प्रजवलित कर धधकनें दूँगा ...
प्रणय की भाषा कागज़ पर  लिखूँगा, पत्थरों पर शेरनी दुर्गा की आग लिख जाऊंगा......

#सफर पाँव में दम है जब तक सफऱ लम्बी और लम्बी बनाऊंगा ..... थमे पाँव जहाँ वहाँ पत्थर पर आग लिख जाऊंगा .... जौहर ज्वाला में घी डालूंगा ,उसको फिर प्रजवलित कर धधकनें दूँगा ... प्रणय की भाषा कागज़ पर लिखूँगा, पत्थरों पर शेरनी दुर्गा की आग लिख जाऊंगा...... #Poetry #Women #Journey #together #save_girls #womanpower #Saffron #निशीथ

e5b210cd5e7a1dfb143c069e29ff69b3

Nisheeth pandey

संवाद का आलिंगन
▪`~°•♡♧

स्वप्न लोक सी आँखो में..
परिकल्पना कैनवास पर खिलते हैं.....
तैलीय रंग के घोल मोल धारों में..
तूलिका सुखद चित्र उभारते हैं..

संवाद का आलिंगन ▪`~°•♡♧ स्वप्न लोक सी आँखो में.. परिकल्पना कैनवास पर खिलते हैं..... तैलीय रंग के घोल मोल धारों में.. तूलिका सुखद चित्र उभारते हैं.. #Life #Ocean #SunSet #peace #निशीथ #korakagaj #septembercreators #MereKhayaal #SeptemberCreator #kahaniajanabiki

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile