Nojoto: Largest Storytelling Platform

#बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभान

#बहु का किरदार
" आसान नही होता बहु का किरदार निभाना ,
बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है ,
परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है ,
छोड़कर अपने माता पिता को 
किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है ,
बने  या न बने किसी की बेटी ,
पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है..
दो दो घरों का नाम रोशन कर ,
बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है ,
दोनों हाथों में दोनों घरों की डोर को थाम कर 
.सामंजस्य बैठाना पड़ता है ,.....

©Parul (kiran)Yadav
  #Woman #बहु का किरदार
" आसान नही होता बहु का किरदार निभाना ,
बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है ,
परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है ,
छोड़कर अपने माता पिता को किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है ,
बने  या न बने किसी की बेटी ,पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है..
दो दो घरों का नाम रोशन कर ,
बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है ,
parulyadav4488

parul yadav

Silver Star
Growing Creator

#Woman #बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभाना , बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है , परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है , छोड़कर अपने माता पिता को किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है , बने या न बने किसी की बेटी ,पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है.. दो दो घरों का नाम रोशन कर , बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है , #कविता #NojotoFamily #nojoto❤ #Mere_alfaaz #my📓my🖋️ #meri_rachna #swlikhit

603 Views