Find the Best Mere_alfaaz Shayari, Status, Quotes from top creators only on Gokahani App. Also find trending photos & videos aboutalfaaz mere dil ki shayari, mere pyar ko tum bhula to na doge, achha lagta hai aapka naam mere naam ke saath shayari, mere sapno ki rani lyrics in hindi, mere pyar ko tum bhula to,
SHIVA KANT(Shayar)
White मेरे अल्फ़ाज़ खिलाते रहे,पुष्प किसी के दिल में..! और किसी को काँटों की,तरह ये चुभते रहे..! हर पहर द्वेष और घृणा लिए,मन में वो मेरे लिए..! एहसासों की जमीं पे ख़्वाब,सूरज की भाँति उगते रहे..! अपना समझा हमने,जिस किसी को अपना वो..! समय समय पर आस्तीन के,साँप बन डसते रहे..! मेरे बुरे वक़्त और,परिस्थितियों पे ज़माने में..! बेशर्मों की तरह,खिलखिला के हँसते रहे..! ये भूल गए किया क्या,उनके लिए मैंने..! पीठ पीछे उन सभी ने,ख़लनायक के नक़ाब पहने..! बदलते दौर की तरह,बदले सभी यूँ फिर भी..! उन्हीं की जरूरतों के लिए,ख़ुद को हम घिसते रहे..! जीने की चाह में,मर जाने तक जानी..! कोल्हू के बैल की तरह,ज़िम्मेदारियों में पिसते रहे..! ©SHIVA KANT(Shayar) #Sad_Status #Mere_alfaaz
Shayra
White sometimes, it hurts being a cinephile coz d narrative of d so called critics & enthusiasts r changing day by day as a movie is merely confined of being top grosser or a box office disaster.. to them the concept, d hardworks r not evident or laudable ©Shayra #sad_shayari #thought #musings #justlikethat #Mere_alfaaz #MereKhayaal #life #movies
Manisha Tiwari
तेरे नाम से जीते हैं तेरे नाम से मर जाएंगे, हम तो वो हैं जो तेरे इंतजार में सारी उम्र गुजार जाएंगे। हर धड़कन में बसी है तुझे पाने की ख्वाहिश तेरे बिना ये साँसें कब तक चल पाएंगी हमें भी नहीं मालूम!! ©Manisha Tiwari tere bin ❤✨🫂 . . . #lobeyouforever #shayaari #tera_ishq #Mere_alfaaz #tum_aur_mai ❤
tere bin ❤✨🫂 . . . #lobeyouforever #shayaari #tera_ishq #Mere_alfaaz #tum_aur_mai ❤
read moreparul yadav
#बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभाना , बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है , परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है , छोड़कर अपने माता पिता को किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है , बने या न बने किसी की बेटी , पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है.. दो दो घरों का नाम रोशन कर , बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है , दोनों हाथों में दोनों घरों की डोर को थाम कर .सामंजस्य बैठाना पड़ता है ,..... ©Parul (kiran)Yadav #Woman #बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभाना , बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है , परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है , छोड़कर अपने माता पिता को किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है , बने या न बने किसी की बेटी ,पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है.. दो दो घरों का नाम रोशन कर , बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है ,
#Woman #बहु का किरदार " आसान नही होता बहु का किरदार निभाना , बहु बनकर कई किरदार निभाने पड़ते है , परायो को अपना और अपनों से दूरी बनानी पड़ती है , छोड़कर अपने माता पिता को किसी और को माता पिता बनाना पड़ता है , बने या न बने किसी की बेटी ,पर बहु बनकर बेटी सा फर्ज निभाना पड़ता है.. दो दो घरों का नाम रोशन कर , बहु के किरदार में संतुलन बनाना पड़ता है ,
read moresilent_Note
मैने जब-जब लिखा मेरे हाथ थरथराए, आंखे जख्मी हुई सीने की हर धड़कन लड़खड़ाई, मेरे एक-एक शब्द से मेरे भीतर रिस्ते घाव की सीलन साफ महसूस हुई, मैं जितना लिखती गई स्वयं उतना मौन हुई, मेरे लिए लिखना सदैव एक जटिल प्रक्रिया रही, मानो स्वयं के अंतःकरण को फिर से कुरेदना, जिसमे न जाने कितने वसंत की परिपक्वता और पतझड़ की सड़न शामिल है।। _Rभंडारी ©silent_Note #ChaltiHawaa #Mere_alfaaz #Poetry #Soul #hindisahitya
#ChaltiHawaa #Mere_alfaaz #Poetry #Soul #hindisahitya
read moreSHASHIKANT
खाखी का व्यवहार 👮👮👮👮👮👮 दर्द बताओ तो मुझकों, मैं राहत बन जाऊँगा, बस साथ मेरा मांगो तो, मैं चाहत बन जाऊँगा, हो पीर भले कितनी भी, छिप कर बैठी तुममें, हूँ दुःख हरने वाला, सुख वाहक बन जाऊँगा, दर्द बताओ तो मुझकों, मैं राहत बन जाऊँगा। जब साथ न दे कोई, परिस्थितियां हो हावी, जब फंस जाओ खुद में, मिले न जब चाभी, बस याद मुझें करना, पल भर में आ जाऊंगा, ले लूंगा मैं सारे गम, खुद गले तुम्हें लगाऊंगा, दर्द बताओ तो मुझकों, मैं राहत बन जाऊँगा। अपने भी जब साथ न दे, छोड़ दे गहरी खाई में, नजर गड़ाये जब कोई, तुम्हारी एक भी पाई पे, विश्वास प्रबल लेकर के, पास मेरे आ जाना तुम, दावा है मेरा बस एक, सारे गम हो जाएंगे गुम, चक्रव्यूह तोड़ कर सारे, ढाल सुदृढ़ बन जाऊँगा दर्द बताओ तो मुझकों, मैं राहत बन जाऊँगा। जब चैन तुम्हारा खो जाएं, मन शान्त न हो पाए, काले बादल घिर आए, नैनों से नीर जो छलकाए, असहनीय हो दर्द तुम्हारा, मिले न जब कोई सहारा, खाखी के पास चले आना, बन जाऊंगा मित्र तुम्हारा, अवसर एक मुझें देना, आँसू मैं पोछ दिखाऊंगा, दर्द बताओ तो मुझकों, मैं राहत बन जाऊँगा।। ©SHASHIKANT #Police #police_duty #India #Friend #Shashikant_Verma #Mere_alfaaz #jaunpur #uppolice #uppolicebharti #mission_shakti
ankahi kahani
Sarvesh kumar kashyap
✨💕 एहसास की दुनिया में..🙍🤔 #No_1trending #Mere_alfaaz #vibrant_writer #viral #1million #Sarveshkashyap #2023Recap
read moreParwana ansari
कल उसने दिल में छिपा राज लिखा। मुझे तो उसने आशिक मिजाज लिखा। लिखा खुद को उनके कदमों की धूल। मुझे उसने अपने सर का ताज लिखा। लिखा खुद को बे जान जिस्म उसने। मुझे उसने आत्मा चोर यमराज लिखा। ©Parwana ansari #parwana✍️ #Merikalamse✍️ #Mere_alfaaz #Ansari #hapur_shayari💘
parwana✍️ Merikalamse✍️ #Mere_alfaaz #Ansari hapur_shayari💘
read more